ठेले में आग लगने से लाखो रुपए का सामान खाक
ठेले में आग लगने से लाखो रुपए का सामान खाक
सवांददाता (गर्वित मातृभूमि)
गर्वित मातृभूमि/सारंगढ़: – कोसीर थाना अंतर्गत आने वाले गांव मल्दा (अ) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीते रात लगभग 11 बजे से 11: 30 के बीच गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित गनपत साहू पेशे से एक कृषक है जिसके ठेले में आग लग गई आग इतनी भयानक थी कुछ ही समय मे ठेले के सभी समान जलकर खाक हो गई बताया जा रहा है दुकान में लगभग लाखो रुपये की समान रखी हुई थी और खेत के पर्चे भी रखे थे जिसकी सूचना गनपत साहू के द्वारा कोसीर थाना में दी गई जांच में कोसीर पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक मांझी, सुरेश बर्मन, जीतराम लहरे, रामगोपाल यादव, एवं नेताम मौके पर पहुँचकर मुआयना किया और जल राख को लेकर गांव के लोगो के बीच पंचनामा तैयार कर आगे जांच की कार्यवाही की जाएगी तथा उचित कार्यवाही की जाएगी इस तरह से कोसीर पुलिस जांच में जुटी ।