चिस्दा के ग्रामवासियों को मिली बड़ी सौगात 08 लाख की लागत से बन रहे सीसी रोड का पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने किया भूमि पूजन
चिस्दा के ग्रामवासियों को मिली बड़ी सौगात
08 लाख की लागत से बन रहे सीसी रोड का पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने किया भूमि पूजन
जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े
गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:-ग्राम पंचायत चिस्दा के ग्रामवासियों की बहुचर्चित मांग पूरी होने पर गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। वही मांग पूरी होने पर सरपंच सहित पंचगण एवं ग्रामवासियों ने मांग पूरी करने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले जनप्रिय नेता पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा का आभार व्यक्त कर उनके हाथों से सीसी रोड का भूमिपूजन कराया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत चिस्दा के पटेल चौक से मेन रोड तक ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से सीसी रोड की मांग की जा रही थी क्योंकि यह कच्ची सड़क बरसात के समय कीचड़ व छोटे बड़े गड्ढों के कारण दलदल में तब्दील हो जाता है जिससे आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो चिस्दा ग्रामवासियों के लिए एक चिंता का विषय बन चुका था। मांग पूरी होने पर ग्राम पंचायत चिस्दा सरपंच व ग्रामवासियों के आमंत्रण पर 27 मार्च रविवार की सुबह पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ग्राम चिस्दा पहुंचे जहां उन्होंने पूजा आराधना व श्रीफल तोड़कर कुदाल से खनन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए 08 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन कर समस्त ग्रामवासियों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को तय गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय पर पूरा करने सलाह दिया ताकि बरसात से पहले ग्रामवासियों को कीचड़ से सराबोर दलदल नुमा सड़क से निजात मिल सके। इस अवसर पर आशा मांझी सरपंच ग्राम पंचायत चिस्दा, उपसरपंच प्रदीप राकेश, बीडीसी सुनील नारंग, पंचगण, डॉ कैलाश साहू, ओगेंद्र पुरी गोस्वामी, घासीराम साहू, परमानंद पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।