December 24, 2024

गांव,गरीबों व किसानों की सरकार भूपेश सरकार-विधायक

गांव,गरीबों व किसानों की सरकार भूपेश सरकार-विधायक

जिला ब्यूरो श्रीकांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/कोरिया/बैकुठपुर:- *विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही होगी,विकास की बहेगी बयार-गुलाब कमरो*

*सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक माननीय गुलाब कमरो ने अपने चार दिवसीय दूरस्थ वनांचल दौरे के प्रथम दिवस भरतपुर विकासखण्ड स्थित भगवानपुर में मां चांग देवी की दर्शन,पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, समृद्धि, उन्नति,प्रगति,खुशहाली, हरियाली  की कामना की*

*माननीय विधायक मां चांग देवी मंदिर प्रांगण में भरतपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए*

*होली मिलन समारोह में माननीय विधायक ने कांग्रेस पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं, का तिलक व गमछा पहनाकर सम्मान किया*

*होली मिलन अवसर पर सचिव संघ व टीचर्स एसोसिएसन ने माननीय विधायक का स्वागत कर रंगों के गुलाल का टीका लगाकर  सम्मान किया*

*इस अवसर पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचंद्र सिंह,कांग्रेस जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह,कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी,विधायक प्रातिनिधि अंकुर सिंह,अवधेश सिंह,छोटेलाल वर्मा सहित सम्मानीय जनप्रातिनिधि,कार्यकर्तागण व ग्रामीणजन रहे उपस्थित*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *