December 24, 2024

करीब ढाई टन अवैध कोयले से भरा एक पिकअप वाहन, एक आरोपी गिरफतार

करीब ढाई टन अवैध कोयले से भरा एक पिकअप वाहन, एक आरोपी गिरफतार

 श्रीकांत कोरिया 
 –

गर्वित मातृभूमि/कोरिया/बैकुठपुर:- थाना सोनहत में अवैध रूप से चोरी का करीब ढाई टन कोयला एवं एक पिकअप गाड़ी के साथ एक आरोपी गिरफतार किया गया है।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सोनहत में मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम बनाकर घेराबंदी कर के आरोपी संजय कुमार चौधरी पिता राजमन चौधरी उम्र 42 वर्ष साकिन पौड़ी थाना सोनहत को एक बिना नंबर पिकअप गाड़ी में करीब 2:30 टन अवैध कोयला कीमती ₹20000 एवं पिकअप गाड़ी के साथ पकड़ा गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1-4) सीआरपीसी/379 आईपीसी के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत शिव कुमार यादव , सहायक उपनिरीक्षक डीपी रवि, प्रधान आर. 09 संतोष सिंह , आर. खिलान सिंह पैकरा, एवं सैनिक रामचंद्र रजवाड़े की विशेष भूमिका थी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *