विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रथ को किया गया रवाना
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रथ को किया गया रवाना
जिला ब्यूरो चीफ पी बेनेट
गर्वित मातृभूमि मुंगेली :- विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने आज जिला चिकित्सालय से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनजागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीबी रोग के लक्षण दो सप्ताह से ज्यादा खंासी, भुख न लगना, वजन का घटना, शाम को बुखार आना, छाती में दर्द और बलगम के साथ खून आना है। यदि व्यक्ति में टीबी का एक भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाॅच कराना चाहिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद मांझी, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. त्रिलोकीनाथ महिंग्लेश्वर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।