December 23, 2024

स्वर्णकार समाज की मासिक बैठक हुई आहूत,कई अहम निर्णय पर हुए फैसले,कई योजनाएं की गई लागू…

*जिला ब्यूरो कृष्णा नाथ टोप्पो*

बलरामपुर :- राजपुर स्वर्णकार समाज के द्वारा प्रत्येक माह की भांति इस माह की मासिक बैठक 25 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को आयोजित की गई,लगातार अपने कार्यों से राजपुर स्वर्णकार समाज नित्य नई मुकाम हासिल कर रहा है। राजपुर स्वर्णकार समाज के कार्यों से प्रेरित होकर लगातार हर माह नए सदस्य समाज के साथ जुड़ रहे हैं इसी तारतम्य में आज की इस बैठक के दौरान 6 नए सदस्यों की आगमन हुआ है जिसमें उमेश सोनी कमारी, शिव शंकर सोनी खुटनपारा, सुनील सोनी राजपुर, प्रेम सोनी कोटागहना, शंकर सोनी राजपुर, संतोष सोनी बुढाबगीचा ने स्वर्णकार समाज के सदस्यता ग्रहण की है सभी नए सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष,पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया।

स्वर्णकार समाज के इस बैठक के दौरान अध्यक्ष सुरेश सोनी के द्वारा समाज के उत्थान के लिए कई योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की सहमति से योजनाओं को लागू किया गया। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि हमारे समाज में कई ऐसे वृद्ध है जिन्हें जीवन निर्वहन करने व इलाज के लिए आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाता है ऐसे वृद्ध जनों को स्वर्णकार समाज के द्वारा अनुग्रह राशि के तहत 500 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में आर्थिक सहयोग किया जाएगा इसी तारतम्य में 3 हितग्राहियों को पांच 500-500 रुपये नगद राशि देकर पेंशन अनुग्रह राशि योजना का शुभारंभ मार्च 2022 से किया गया है। समाज के द्वारा दिए जा रहे अनुग्रह राशि योजना के तहत श्रीमती बसंती देवी निवासी वार्ड क्रमांक 06, श्रीमती चिंता देवी निवासी वार्ड क्रमांक 06 और दशरथ सोनी निवासी ग्राम पंचायत झींगो को लाभ दिया गया है।

स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी के द्वारा विलुप्त हो रहे पक्षियों को उनके खाने के लिए निर्धारित स्थान का चयन कर प्रत्येक दिन अनाज के दानों की व्यवस्था करा कर खिलाने का प्रस्ताव भी रखा गया जिसे बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति से सराहनीय पहल बता कर सराहना करते हुए सहमति दी गई। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष के इस प्रकार के योजनाओं का सभी सदस्यों के द्वारा सराहना किया जा रहा है और इसके साथ है सभी के द्वारा स्वेक्षा अनुसार सहयोग भी किया जा रहा है जिस से लगातार स्वर्णकार समाज की पहचान अमिट होती जा रही है।

स्वर्णकार समाज के द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते हुए समाज से हटकर राजपुर नगर के कई जनप्रतिनिधियों ने भी समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं इसी तारतम्य में राजपुर वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद पूरणचंद्र जायसवाल, राजपुर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद राहुल भारती के द्वारा पार्षद निधि से एक-एक लाख रुपये का सहयोग दिया गया है साथ ही जिला पंचायत सदस्य अनीता लाल साय मिंज के द्वारा स्वयं के मद से 2 लाख रुपये का सहयोग दिया गया है जिसके लिए समाज की ओर से इन सभी सम्मानित जनों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस बैठक के दौरान स्वर्णकार समाज के संरक्षक नन्दलाल सोनी,राजकुमार सोनी,उपाध्यक्ष राम आशीष सोनी, सह सचिव संतोष सोनी,मीडिया प्रभारी संजय सोनी,रंजीत सोनी,स्वर्णकार समाज के जनगणना अधिकारी शंभू सोनी, पत्रवाहक शिव सोनी, सलाहकार विकास सोनी,सदस्य रवि शंकर सोनी,अजय सोनी,अमित सोनी,संतोष सोनी,संदीप सोनी,श्याम बिहारी सोनी,संतोष सोनी झींगो,सचिन सोनी,शुभम सोनी,सुरेंद्र सोनी,बंधु सोनी,कन्हाई सोनी,ओम प्रकाश सोनी,श्याम लाल सोनी,जितेंद्र सोनी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *