कोरोना काल में शून्य निवेश के तहत बेहतर ऑनलाइन अध्यापन कार्य में थी भूमिका
कोरोना काल में शून्य निवेश के तहत बेहतर ऑनलाइन अध्यापन कार्य में थी भूमिका
श्रीकांत जायसवाल
गर्वित मातृभूमि/कोरिया/बैकुंठपुर:- कोरोना काल में जब विद्यालय बंद थे उस समय जिले के शिक्षकों में अपने अपने स्तर पर छात्रों की पढ़ाई जारी रखा तथा जिले में शैक्षिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हुई। इस समय लॉक डाउन का समय था। छात्रों का घर से निकलना मुश्किल था इस समय कुछ नवाचारी शिक्षकों ने अपने नए नए नवाचारों से छात्रों की शिक्षा को जारी रखा। बता दें कि कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए जिले के शिक्षकों ने लगातार प्रयास कर छात्रों को पढ़ाया। जिसमें उन्होंने शून्य निवेश के अंतर्गत ऑनलाइन अध्यापन कार्य कराया। शिक्षकों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से पढ़ाई में बच्चों के लिए जितना संभव हो सके किया। उनके इस कार्य के लिए अरविंदो सोसायटी द्वारा जिले के उत्कृष्ट 17 शिक्षकों सम्मानित किया। अरविंदो सोसायटी द्वारा यह सम्मान डीईओ संजय गुप्ता, कोरिया डीएमसी मनोज पाण्डेय, एपीसी श्यामाशंकर, बीईओ अरुण वर्मा, बीआरसीसी नीलेश शुक्ला तथा अरविंदो सोसायटी से ओम दुबे की उपस्थिति में कोरिया जिले के पांचों विकास खंडों के सक्रिय शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया