छत्तीसगढ़ फैशन के लिए चरचा की मधुश्रीया खलखो हुई चयनित
छत्तीसगढ़ फैशन के लिए चरचा की मधुश्रीया खलखो हुई चयनित
गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- मांडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने कोयलांचल चरचा क्षेत्र की बेटी गत दिनों बैकुंठपुर में हुए ऑडिशम के बाद अब उनका सेलेक्शन मिस छत्तीसगढ़ फैशन में हुआ है।वर्तमान में कॉलेज की पढ़ाई के साथ- साथ मॉडलिंग करने का शौक उन्हें बचपन से था। जिसके कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, अब रायपुर में राज्य स्तरीय मिस छत्तीसगढ़ फैशन का आयोजन आगामी 27 से 30 मार्च तक रायपुर में होने वाले फिनालय की तैयारी में लगी हुई है। और इस प्रतियोगिता को लेकर काफी इच्छुक है।