अज्ञात चोरों ने एक बकरा और एक बकरी को किया चोरी, थाने की गई शिकायत
अज्ञात चोरों ने एक बकरा और एक बकरी को किया चोरी, थाने की गई शिकायत
गर्वित मातृभूमि/अंबिकापुर/लखनपुर:- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगला में 20 मार्च की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों के द्वारा मिली जानकारी अनुसार जमगला निवासी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता के घर से अज्ञात चोरों के द्वारा घर में बांधे हुए एक बकरा और एक बकरी को दरवाजा का कब्जा तोड़कर चोरी कर लिया गया है आवेदक के द्वारा बताया गया कि एक बकरी जिसके दो बच्चे हैं जो 6 से 7 दिन की ही हैं उनको पालने में आवेदक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही आवेदक को हजारों रुपए की आर्थिक क्षति हुई है आवेदक की द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लखनपुर थाने में शिकायत की है