December 24, 2024

बाइक रैली निकालकर उपवनमंडल जनकपुर में बनाया गया विश्व वानिकी दिवस…

 बाइक रैली निकालकर उपवनमंडल जनकपुर में बनाया गया विश्व वानिकी दिवस…….

जिला ब्यूरो श्रीकांत

  गर्वित मातृभूमि/कोरिया/बैकुठपुर:-विकास खण्ड भरतपुर में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस विश्व वानिकी दिवस मनाने के तीन महत्वपूर्ण तत्वो को लेकर मनाया जाता है वनों की सुरक्षा, उत्पादन, और वन बिहार के बारे में लोगो को जानकारी देने के लिए 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 21/03/22 को वन विभाग के द्वारा जनकपुर नगर में रैली निकाल कर लोगो को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया गया साथ ही वनों को आग से बचाने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बाइक रैली निकाली गई रैली में पर्यावरण की सुरक्षा को महत्व देने के लिये कहा गया रैली में मुख्य रूप से उपवन मण्डलाधिकारी जनकपुर उत्तम प्रसाद पैकरा ,एवं उपवनमण्डलाधिकारी केल्हारी के.एस।कंवर , वनरिक्षेत्राधिकारी जनकपुर चन्द्रमणि तिवारी, वनपरिक्षेत्राधिकारी बहरासी इंद्रभान पटेल, वनपरिक्षेत्राधिकारी कुँवारपुर रामसागर गुप्ता सहित वन प्रबन्धन समित के अध्यक्ष ,सदस्य वन सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *