नवीन विकासखंड जिला प्रशासन ने गोहरापदर के नाम जारी किया पत्र
( नवीन विकासखंड) जिला प्रशासन ने गोहरापदर के नाम जारी किया पत्र
गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- गरियाबंद जिले मे एक और तहसील की स्थापना होने जा रहा राज्य सरकार ने मैनपुर को विभाजीत कर एक नवीन विकास खंड गठन की स्वीकृति दे दी है गरियाबंद जिला प्रशासन के द्वारा दिनांक 1 , 02 , 2022 को SDM मैनपुर ने नाम एक पत्र जारी कर ग्राम गोहरापदर का नक्शा ट्रेसिन्ग कर मंगवाया गया है
अमलीपदर के नेता ,,, और गोहरापदर के नेता मुख्यालय के लिए लगा रहे थे लगातार जोर,,,
तहसील निर्माण क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग थी भाजपा शासन ने भी इसकी मांग जोरो पर थी परन्तु इस मांग को भूपेश बघेल सरकार ने पूरा किया पिछले वर्ष घोषणा के बाद से ही मुख्यालय स्थापना को लेकर , अमलीपदर , गोहरापदर दोनो जगह के नेताओं के बीच में लगातार जोर आजमाइश शुरू हो गया था। इस में गोहरापदर क्षेत्र के कद्दावर नेता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं , सरपंचों ने मुख्यालय गोहरापदर की मांग को लेकर ,, जिला मुख्यालय से राजधानी तक पहुंचकर मंत्रियों के समक्ष अपनी मांग रखी थी जिला प्रशासन से जारी पत्र से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यालय गोहरापदर में ही बनने जा रहा है