December 24, 2024

तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती रही लेकिन मृत बेटे का पीएम रिपोर्ट एक मजबूर पिता को नहीं मिला मिला तो सिर्फ तारिख

तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती रही लेकिन मृत बेटे का पीएम रिपोर्ट एक मजबूर पिता को नहीं मिला मिला तो सिर्फ तारि

गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- मृत बेटे के पीएम रिपोर्ट के लिए पिछले तीन महीने से एक पिता चक्कर लगाने को मजबूर है। मामला जिला गरियाबंद के देवपरसुली का है, जहां के रूप राम यादव दीपावली के बाद मातर पर्व देखने अपने ससुराल पेंड्रा अपने बीबी बच्चों के साथ आया हुआ था। जहां लगभग एक सप्ताह बाद जंगल में उसका लाश पाया गया। जिस पर मृतक के पिताजी मान सिंग यादव ने उसके पुत्र की हत्या होने की शंका जाहिर करते हुए प्रशासन से सही जांच की मांग कर रहे हैं।

पीएम के बाद मामले का खुलासा

वहीं इस मामले पर फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर छुरा पुलिस विभाग का कहना है कि मृतक का पीएम रिपोर्ट नहीं आया है पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

हॉस्पिटल ने कहा थाने से कोई नहीं आया

यहां बताना लाजिमी होगा कि मृतक के पिताजी के द्वारा मेकाहारा रायपुर तक पीएम रिपोर्ट की जानकारी हेतु संपर्क किया गया, जिस पर मेकाहारा फोरेंसिक विभाग का कहना था कि इस मामले के रिपोर्ट के लिए छुरा थाना से कोई अभी तक नहीं आया है, जबकि उस समय के छुरा थाना प्रभारी शोभा मंडावी का कहना था कि हमारे थाने से दो बार इस रिपोर्ट के लिए मेकाहारा पुलिस गई है लेकिन रिपोर्ट तैयार नहीं हुआ है करके वहां बोला गया था।

एसपी को आवेदन सौप चुके है मृतक
इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने जिले के एसपी को भी आवेदन सौंप चुके हैं। नक्सल प्रभावित जिले में गरियाबंद भी आता है जहां पुलिस अधीक्षक के द्वारा आमजनों के लिए ऐसे घटनाओं पर जनदर्शन लगाया जाता है पर ऐसे लोगों की सुनवाई क्यों नहीं हो पाता यह बड़ा सवाल उठता है। अब इसमें कौन विभाग सही बोल रहे हैं या गलत ये तो समय के साथ ही पता चल पायेगा, लेकिन अपने एक पुत्र को बीमारी से और दुसरे पुत्र को इस घटना में खो देने के बाद जिस बुढ़े मा बाप का जीने का सहारा व गोद सुना पढ़ जाय इसका दर्द को और कैसे बयां कर सकता है, उस मां बाप के सिवा कोई दुसरा कैसे बयां कर सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *