रामदहा वॉटर फॉल में दुःखद हादसा, तीन युवक पानी में डूबे… दो का शव मिला तीसरे की तलाश जारी, मानपुर से आये थे पिकनिक मनाने…
रामदहा वॉटर फॉल में दुःखद हादसा, तीन युवक पानी में डूबे… दो का शव मिला तीसरे की तलाश जारी, मानपुर से आये थे पिकनिक मनाने…
रामदहा वॉटर फॉल में दुःखद हादसा, तीन युवक पानी में डूबे…
दो का शव मिला तीसरे की तलाश जारी, मानपुर से आये थे पिकनिक मनाने…
श्रीकांत जायसवाल
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में शनिवार को दुःखद हादसा हो गया। वाटर फॉल में नहाने उतरे 3 युवक गहरे पानी में डूब गए हैं। ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल दो युवकों के शव मिले हैं वहीं एक अन्य युवक तलाश पानी में जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ये युवक मध्यप्रदेश शहडोल के मानपुर से शनिवार को भरतपुर विकास खंड अंतर्गत रामदहा वाटर फॉल पिकनिक मनाने आए हुये थे। नहाने के लिये वे पानी में उतरे थे। इसी दौरान तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना पर कोटाडोल पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। फ़िलहाल बचाव कार्य जारी है।
जानकारी मिलने पर घटनास्थल में काफी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है। यह जल प्रपात देखने में जरूर छोटा दिखता है लेकिन इसकी गहराई का अंदाजा यहां आने वाले लोग नहीं लगा पाते और इस प्रकार के हादसे का शिकार हो जाते हैं। सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन या वन विभाग के द्वारा कोई बोर्ड या जानकारी भी नहीं यहां लगाई गई। जिससे कि लोग सावधानी बरतें। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासनिक अमला भी शनिवार को यहां पिकनिक मनाने पहुंचा था।