December 23, 2024

पिकारी, कोबिया, नवागढ,मारो,शराब भट्टी में ओवर रेट बिक्री शराब, अधिकारी गुमशुदा

पिकारी, कोबिया, नवागढ,मारो,शराब भट्टी में ओवर रेट बिक्री शराब, अधिकारी गुमशुदा



जिला ब्यूरो बिनोद कुमार


गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:-
होली पर्व में शराब भट्टी का हल पिकरी,कोबिया,नवागढ़, मारो,जाकर खरीदी किया जिसमें स्पष्ट सेल्समेन और भट्ठी में कार्यरत लड़के द्वारा लेना है तो वो नहीं तो यहां से बाहर भगो कह भगा देते हैं। मिली जानकारी के अनुसार कई बार फोन पर शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य पर फोन करने पर फोन रिसीव नहीं करते जिससे साफ जाहिर होता है कि विभागीय अधिकारी की जानकारी में ओवररेट का खेल चल रहा है । इसके पूर्व भी शिकायत पर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही ओवररेटिंग रुकी है। सूत्रों की माने तो आबकारी बिभाग की मिली भगत और सेल्समैन सुपरवाइजरों को खुली छूट दे रखी हैं नतीजा लोगों के साथ में तू तड़ाक और आए दिन गाली गलौज आम बात बन गई है। लोगों से कैसे बात करना है यह तमीज भी नहीं सिख पाऐ और ना ही जिम्मेदार विभागीय अधिकारीयों कुछ लोकाचार नहीं दिऐ है जिनके कारण अश्लीलता भरी बातों से अछुता नहीं है कार्यरत लड़के गौरतलब हो की कोई धोखे से बिल मांग दे तो आसमान टूट पड़ता है धरती फट जाती है और मारने पीटने पर उतावला हो जाते हैं।

*मुख्यालय में ओवर रेट का काला कारोबार*

जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित देशी एवं विदेशी शराब दुकान बिक्री  पिकरी, कोबिया, नवागढ़, पर ओवररेट का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा नतीजा जमकर कालाबाजारी कर पूंजी बनाने में सेल्समैन और मैनेजर मिल कर मोटी कमाई कर रहे हैं।

*आम नागरिकों से रहीसी ठाठ बाट और रुतबा से बात करते हैं भट्टी के कार्यरत लोग*

यूं कहें की भट्ठी में कार्यरत लड़के की रहीसी देखकर तो अच्छे अच्छों की पर्सनालिटी फिकी पड़ जाती है महंगे फोन,गाड़ी,सरपट दौड़ाते वाहन चंद दिनों में कई एक की जिंदगी में चमत्कारी साबित हुआ है,नहीं तो सायकल लेने की हैसियत नहीं थी जो अपनी पैठ इस प्रकार बतलाते हैं की उनका कोई कुछ नहीं हो सकता आबकारी विभाग की कार्यवाही भगवान भरोसे है ।

*सेल्समैन बैक डोर से ग्रामीण अंचल के अवैध शराब बेचने वालों को होलसेल शराब की करते बिक्री*

नगर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान की सेल्समैन एवं मैनेजर से अपनी निजी आमदनी बढ़ाने के लिए खुलेआम शाम होते ही बैक डोर से ग्रामीण अंचलों के अवैध शराब बिक्री करने वालों को थोक के दाम पर बड़ी मात्रा में शराब बेचा करते हैं । नतीजा ग्रामीण अंचलों में शराब कोचों की संख्या पर काफी इजाफा हुआ है। बेमेतरा मुख्यालय के देशी विदेशी दुकानों कोबिया,पिकरी, नवागढ़,के सेल्समैन तथा सुपरवाइजर तो आये दिन चांदी काट रहे हैं।

*सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर मारपीट करने पर हो जाते है उतारू*

देशी /अग्रेंजी शराब दुकान में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर खुलेआम बेची जा रही है रेट की पुछ परख करने पर मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं जिनका ताजा उदाहरण कोबिया स्थित भठ्ठी का यह विडियो काफी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

*निजी आमदानी बढ़ाने मैनेजर शराब दुकानों पर लगे रेट लिस्ट से अधिक रेट पर बेच रहे शराब*

विदेशी शराब दुकानों पर ओवर रेट की शिकायत शराब बिक्री के बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। ना ही मौके पर पहुंच कर आम जनताओं से अपनी आर्थिक उन्नति करने दूसरे के घरों को लूट रहे है नतीजन जिले में ओवर रेट के बढ़ने से अपराध का बढ़ना भी ओवर रेट एक वजह बन कर रह गया है।

*स्थानीय पार्टी के कार्यकर्ताओं  की डिमांड से परेशान होने का रोना रोते भट्टी के सेल्समैन और मैनेजर*

नाम उजागर ना करने के शर्त पर भट्टी के मैनेजर और सुपरवाइजर ने अपनी बातों को रखते हुए बताया कि विभिन्न पार्टीयो के कार्यकर्ताओं के डिमांड और उनकी चॉइस की ब्रांड की शराब नहीं देने पर शिकायत कर नौकरी से निकल वाने की धमकी देने वाले कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम को उजागर करने जब भट्ठी के सेल्समैन एवं सुपरवाइजरों हमारे संवाददाता ने कहा तो भट्टी के सेल्समैन और मैनेजर अपनी फोन पर हुई बातों का वॉइस रिकॉर्डिंग भी हमारे संवाददाता को नहीं दिया जिससे यही स्पष्ट होता है की स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की नियत स्पष्ट झलक रहा है।

*जिला आबकारी अधिकारी अपना फोन रिसीव नहीं करते जिनके कारण से जिला मुख्यालय ही नहीं वरन पूरे जिले में ओवर रेट का खेल जमकर चल रहा है* ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *