पेड़ में लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच
पेड़ में लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच
गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद – छुरा जंगल में पेड़ पर झूलते मिली प्रेमी जोड़े की सड़ी-गली लाश वनरक्षक प्रवीण दीवान व चौकीदार जंगल की सुरक्षा के लिए बीट भ्रमण पर निकले थे । उन्होंने पहाड़ी के बीच घने जंगल मे पेड़ पर प्रेमी जोड़ी को दुपट्टा के सहारे फाँसी पर लटका हुआ देखा । गरियाबंद जिले के छुरा थाना अंतर्गत कचना धुरवा के घने जंगल मे युवक-युवती के फंदे पर लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।शव सड़ने लग गया है और भयानक बदबू भी आ रही है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को छुरा बीट के वनरक्षक प्रवीण दीवान व चौकीदार के साथ हर दिन कि तरह जंगल की सुरक्षा के लिए बीट भ्रमण पर निकले थे । उन्होंने भ्रमण के दौरान शाम को पहाड़ी के बीच घने जंगल मे पेड़ पर प्रेमी जोड़ी को दुपट्टा के सहारे फाँसी पर लटका हुआ देखा। वनरक्षक ने घटना की जानकारी छुर थाने को दी। बताया जा रहा है कि शव 10 से 15 दिन पुराना बतलया जा रहा है , सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल में पहुँच कर जाँच में जुट चुकी है । वही युवक के पैंठ से आधार कार्ड मिला जिस पर कांता राम पिता बिरजु राम ग्राम गुज़रा बिंद्रानवागढ़ का पता लिखा हुआ है वही अभी पूरी तरीक़े से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों युवक युवती कहां के हैं और उनकी मौत कैसे हुई है प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है ।