December 24, 2024

जिला सीईओ का आदेश का पालन नही कर रहे शिक्षा शाखा के संविदा कर्मचारी

जिला सीईओ का आदेश का पालन नही कर रहे शिक्षा शाखा के संविदा कर्मचारी

*कार्यवाही की डर से एरियर्स की सूची भेजने कांप रहे हाथ*

*शिक्षा शाखा जिला पंचायत के कर्मचारी सीईओ के बातों का असर नही*

*जिले के जिम्मेदार शिक्षा शाखा के कर्मचारी मामला को दबाने सालों साल से कर रहे प्रयास*

जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर:- विकास खण्ड जैजैपुर के शिक्षकों को जिला पंचायत तत्कालीन सीईओ के द्वारा बिना गणना करवाये करोड़ो रूपये सीधे शिक्षकों के बैंक खाता में भेज दिए जैसे ही कुछ शिक्षक को जो वास्तव में एरियर्स की राशि मिलना था उसे आज तक नही मिला लेकिन जिन्होंने कमीशन की लालच दलालों को भनक पड़ी तो कूद बैठे और  मोटी रकम लेकर एरियर्स बाट दिए जिसकी शिकायत हुए दो वर्ष पूरा हो गए लेकिन आज पर्यंत तक पूर्ण रूप से जांच नही हो पाया है  जाँच अधिकारियों ने बताया कि जिला पंचायत से जब तक सूची नही मिल पाता तब तक जांच की फाइल अटका ही रहेगा लगातार डीईओ ने पत्र जिला पंचायत को लिख चुके है उसके बाद भी सूची उपलब्ध नही कराया जा रहे है सीईओ ने शिक्षा शाखा के संविदा कर्मियों का मनोबल इस तरह बढ़ गया है कि अपने ही अधिकारी का बात को सुनकर अनदेखा कर दिए जा रहा है एक संविदा कर्मचारी पर भारी पड़ गया है शायद इसी कारण उच्च अधिकारियों का पालन नही करना अपराध की श्रेणी की तरह है जिस अधिकारी के नीचे काम करना और उसी की बात नही मानना कहा तक उचित है शासन की राशि करोड़ो रूपये का हेरा फेरी हुआ है ऐसी मामला को शासन को संज्ञान में लेकर वसूली करना चाहिए लेकिन नही जिस सरकार की नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारी उन्ही की राशि की बंदर बाट करने में कोई चूक नही कर रहे है और सालों साल तक जांच के नाम पर फाइल को दबाए हुए है या कोई नेताओ दबाने की कोशिश कर रहा है या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण कोई कार्यवाही नही करना चाह रहे है जांच में अभी 15 शिक्षको ने एरियर्स की राशि प्राप्त किये है लेकिन जब तक उनके सर्विस बुक की गणना नही किये जाएगा तब तक सिद्ध नही किया जा सकता क्योंकि गणना के आधार पर एरियर्स की राशि का हिसाब होगा जो जांच में आ चुके है लेकिन एरियर्स की जांच के बाद भी कार्यवाही करने से अधिकारियों के पसीने छूट रहे है जांच प्रतिवेदन डीईओ ने कलेक्टर को सौपने की बात सुर्खियों में आया था लेकिन सूची नही मिलने के कारण यह मामला नया मोड़ ले लिया । मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व जैजैपुर के 15 शिक्षको की एरियर्स घोटाले की जांच की मांग कर शिकायत की गई थी लेकिन पहले तो इसे दो साल तक टाला गया । शिकायतकर्ता के बहुत जोर देने पर जांच हुई ,जांच अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन शैक्षणिक जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती को जांच रिपोर्ट भी सौप दी गई है परंतु जिला पंचायत सीईओ से उन 15 शिक्षको के नाम की सूची न मिलने से कार्यवाही मे बाधा आ रही है ।

*शिक्षा शाखा के संविदा कर्मचारी एरियर्स पात्रता शिक्षकों की सूची दबाने की कर रहे कोशिश*
आपको बता दे कि यह एरियर्स के नाम पर करोड़ो रूपये की बंदरबांट शिक्षा शाखा जिला पंचायत के कर्मचारियों की कारनामे से हुई होगी क्योंकि इनका सूची शिक्षा शाखा में ही है जिला सीईओ ने लगातार सूची भेजने को कहा जा रहा है लेकिन एक सप्ताह हो गए सूची डीईओ कार्यालय को नही भेजे है मतलब जिला सीईओ को कितना अपने अधीनस्थ कर्मचारी गुमराह कर रहे है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है इतनी बढ़ी शासन की राशि का भ्रष्टाचार की मामला जिले के जिम्मेदार अधिकारी सुध नही लेना बड़ी विडम्बना है
*शिकायत जांच में उपस्थित हुए एरियर्स पात्रता शिक्षक*

यशवंत कुमार गबेल सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा.पंडरीपानी डोगिया रु 254786 लाख रुपये,
श्रीमती फरीदा अख्तर खान सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा.सेंदुरस रु 254786 लाख रुपये,
दीपक पटेल व्याख्याता  शा.उ.मा.वि.काशीगढ़ रु 46061 हजार  रुपये,
विलफ्रेड एक्का शिक्षक एलबी शा.पू मा.शा.बर्रा रु 1027528 लाख रुपये,
श्रीमती प्रेमलता चन्द्रा शिक्षक एलबी शा.पू मा.शा.बेलादुला रु 95569 हजार रुपये,
जितेंद्र कुमार जांगड़े सहायक शिक्षक एलबी
शा.प्रा.शा.छिर्राडीह रु 254786 लाख रुपये,
श्रीमती कुमारीनबाई आगरे सहायक शिक्षक एलबी
शा.प्रा.शा.हरिनाचाकर  रु 254786 लाख रुपये,
विवेकप्रताप सिंह सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शा.कोषमपाली  रु 558023 लाख,
सीताराम चन्द्रा सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा.बेलादुला रु 92726 हजार रुपये,
कमलकुमार सिदार व्याख्याता  एलबी शा.क.उ.मा.वि.जैजैपुर रु 774038 लाख रुपये,
भागीरथी चन्द्रा व्याख्याता एलबी  शा.हाई स्कूल बेलादुला रु 115541लाख रुपये,
रामकुमार चन्द्रा व्याख्याता एलबी   शा.उ.मा.वि.हसौद रु 599715 लाख रुपये एवं  63642 हजार रुपये,
अशोक कुमार तंबोली व्याख्याता एलबी शा.हाई स्कूल मुक्ता रु 192660 लाख  रुपये,
श्रीमती विनीता तंबोली व्याख्याता एलबी शा.हाई स्कूल मुक्ता रु 196266 लाख  रुपये,
जगमोहन राठिया व्याख्याता एलबी शा.हाई स्कूल मुक्ता रु 779165 लाख रुपये एरियर्स की राशि जिला पंचायत से भुगतान किया गया है

*पूरा प्रशासन मिला है इस मामले को दबाने में*

इस मामले की जांच दो साल तक रोकी गयी है क्योंकि जिले मे बैठे कुछ अधिकारियों के सहयोग बिना तो यह घोटाला किया नहीं जा सकता था और जो 17 शिक्षाकर्मी इस घोटाले में शामिल है वे सभी राजधानी तक पहुंच रखने वाले हैं इसलिए इस मामले को पूरा बल लगाकर दबाया जा रहा है पर इस मामले मे ” बकरे की मां कब तक खैर मनायेगी ” वाला है क्योंकि बात जो अब निकली है यह अब दूर तक जायेगी ।
वर्जन
मैंने शिक्षा शाखा के कर्मचारी को बोल चुका हूं सूची भेजने के लिए अगर अभी तक नही भेजे है तो पता करके बताता हूं

गजेंद्र सिंह ठाकुर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *