13 जुआ एक्ट के तहत बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 05 जुआडियानो से नगदी रकम 57,100/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त……
*13 जुआ एक्ट के तहत बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 05 जुआडियानो से नगदी रकम 57,100/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त……*
—————————————————————————————————————–
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:-
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14.03.2022 को थाना बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि आरटीओ आफिस के सामने बेमेतरा के आम जगह में कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 05 जुआडियानो 1. सुनील मांडले पिता रविचंद मांडले उम्र 22 साल साकिन घुटमुरा थाना बेमेतरा 2. डाकवर यादव पिता पीनू यादव उम्र 30 साल साकिन भाटापारा थाना साजा 3. अरूण तखरे पिता सेवक राम तखरे उम्र 29 साल साकिन डिपरा पारा मोची मोहल्ला दुर्ग जिला दुर्ग 4. श्याम लाल सिन्हा पिता फुकू राम उम्र 25 साल साकिन जेवरी थाना व जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 57,100/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक रविंद्र तिवारी, हेमंत साहू, नोहर यादव, आरक्षक राजेश ध्रुव, मनीष मिश्रा, राजकुमार भास्कर, फिरोज साहू, राहूल यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।