खाकी ने कायम की मिसाल, बड़गाँव थानेदार ने खून देकर बचाई, प्रेग्नेंट महिला की जान, थानेदार की पहल को मिल रही लोगों की सराहना
खाकी ने कायम की मिसाल, बड़गाँव थानेदार ने खून देकर बचाई, प्रेग्नेंट महिला की जान, थानेदार की पहल को मिल रही लोगों की सराहना
ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- पुलिस थाना बड़गांव में पदस्थ सहायक आरक्षक हीरू पुडो की पत्नी रजनी बाई का प्रसव होना था, जिसे परिजनों ने भानुप्रतापपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। महिला ने स्वस्थ कन्या को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गई, उसे ब्लड की जरूरत थी। इसकी जानकारी बड़गांव थाना प्रभारी अमित पदमशाली को हुई, तो वे तत्काल अपने साथ स्टाफ को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और रजनी बाई को ब्लड दिया।
बड़गांव से भानुप्रतापपुर की दूरी 50 किमी है, जहां तत्काल पहुंच पाना संभव नहीं था। बाहर ड्यूटी पर होने के बावजूद बिना बिलंब किए भानुप्रतापपुर
अस्पताल पहुंच सहायक आरक्षक की पत्नी को ब्लड देकर अमित पदमशाली ने मानवता का परिचय दिया है, जिसकी परिजन ने सराहना की।