December 23, 2024

15 मार्च पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर आयोजित निशुल्क  आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 63 मरीज हुये लाभान्वित

*15 मार्च पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर आयोजित निशुल्क  आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 63 मरीज हुये लाभान्वित

*छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रसिद्ध  चिकित्सक को अपने अंचल में पाकर अंचलवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये चिकित्सक एवं आयोजकों को दिया धन्यवाद एवं साधुवाद।*

*आयुर्वेद जीवनशैली अपनायें आजीवन आरोग्य पायें- वैद्य डॉ. नागेन्द्र शर्मा।*

*गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:-* 15 मार्च 2022 मंगलवार को स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य , साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु पतंजलि आरोग्य केन्द्र जैजैपुर में आयोजित निशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक सुरेंद्र यादव एवं शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन अर्चन कर किया। शिविर में अपनी सेवायें दे रहे आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा विशेषज्ञ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थियों का उपचार करने के साथ साथ उनके लिए उपयोगी लाभकारी दिनचर्या , ऋतुचर्या, पथ्य, अपथ्य एवम आहार विहार के बारे में विस्तार से बताते हुए शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदूषित वातावरण एवं आपाधापी भरे जीवन में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिये सभी लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये रखना अति आवश्यक है तथा इसे बढ़ाने के लिये हमें नियमित रूप से प्रतिदिन नियमानुसार योग एवं प्राणायाम का अभ्यास अवश्य करना चाहिये। साथ ही रोगियों को जीवनशैली के विषय मे विस्तार से बताते हुये कहा कि आयुर्वेदिक जीवन शैली को अपनाकर ही हम आजीवन आरोग्य रह सकते है। अतः हम सभीको आयुर्वेदिक जीवनशैली को अपने दैनिक जीवन मे अपनाना चाहिये। मरीजों की जांच करते हुए उन्होंने शिविर मे मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, कैंसर, बवासीर, माइग्रेन, थायरॉइड, पथरी, अतिसार, निमोनिया, सभी प्रकार के वातजरोग, कफज रोग, पित्तज रोग, चर्मरोग तथा स्त्री, पुरुष एवम बच्चो के सभी प्रकार के  सामान्य, साध्य,कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों से पीड़ित 63 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। साथ ही शिविर में रोगियों के लिये उपयोगी योगाभ्यास ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटि सौंदर्य आसन, मंडूकासन, धनुरासन, शशकासन, सेतुबंध आसन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन,  ग्रीवा संचालन, तथा भस्त्रिका, कपालभाति, एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से विशेष प्रशिक्षण भी दिया। अंचलवासी मरीज भी अपने अंचल में ही छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध चिकित्सक को पाकर अपने रोग से मुक्ति के प्रति आश्वस्त होते हुये चिकित्सक को एवं आयोजकों को अपने शहर में ऐसे शिविर के आयोजन करने के लिये धन्यवाद एवं साधुवाद दिया । इस अवसर पर शिविर के आयोजक पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक सुरेंद्र यादव ने कहा कि बहुत से लोग हरिद्वार जाकर अपना इलाज कराना चाहते है पर बहुत से कारणों से एवं समयाभाव के कारण जा नही पाते ऐसे में हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक ने यहां आकर अंचलवासियों को अपनी सेवाएं प्रदान की ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिये उनका हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए आगे भी ऐसे आयोजन प्रत्येक महीने कराने की बात  कही। शिविर में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के अलावा मरीजों की ब्लड शुगर की जांच भी निशुल्क की गई साथ ही पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रकाशित स्वास्थ्य पत्रिका योग संदेश भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक सुरेंद्र यादव के अलावा नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, प्रेम धीवर, सुरेश दास महंत,  एवं प्रमोद साहु  ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महवपूर्ण योगदान दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *