शा.लो.प्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ़ द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन
शा.लो.प्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ़ द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन
गर्वित मातृभूमि/सारंगढ़:-शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम रापागुला में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज अंतिम दिवस व सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष सारंगढ़, अनिता गोपाल पार्षद, ग्राम रापागुला के उपसरपंच कृष्णा साहू, सहसराम साहू गर्ल्स कॉलेज Nss कार्यक्रम अधिकारी, अनिल पटेल, आशीष राठौड़, वारे सर, एवं संजीव सर, उपस्थित थे| मुख्य अतिथियों द्वारा Nss के समस्त स्वयंसेवक को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुये ग्राम रापागुला द्वारा प्रशक्ति पत्र व सील्ड दिया गया| यह Nss का सात दिवसीय विशेष शिविर Nss के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लोकेश्वर पटेल के सानिध्य में संचालित हुआ| तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्ययक्ष संजय पटेल उपाध्ययक्ष, चैतन्य गिरी गोस्वामी, उपाध्ययक्ष इशिका निषाद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व अध्ययक्ष शैल अजूगल्ले, राजू जायसवाल, अनुराग पटेल एवं दीपक पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र / छात्रा उपस्थित रहें ।