जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 24 मार्च 2022 को
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 24 मार्च 2022 को
गर्वित मातृभूमि /कोरिया:- जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 24 मार्च 2022 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेंदाती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती सिंह, श्री रविशंकर सिंह, श्री दृगपाल सिंह, श्रीमती उषा सिंह करयाम, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, श्री विजय राजवाड़े, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती चुन्नी पैकरा और सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2022-23 के कार्यो का अनुमोदन एवं विभागीय योजनाओं के प्रगति एवं क्रियान्वयन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।