December 23, 2024

सरसींवा थाना प्रभारी द्वारा बड़ी कार्यवाही 

सरसींवा थाना प्रभारी द्वारा बड़ी कार्यवाही 

गर्वित मातृभूमि/बलौदा बाजार/बिलाईगढ़:- सरसींवा पुलिस द्वारा एक बड़े शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार दिगर राज्य मध्यप्रदेश का भारी मात्रा में अंग्रेजी गोवा शराब को अपने मकान में रखकर अवैध रूप से बिक्री करने वाला आरोपी चढा थाना सरसींवा पुलिस के हत्थे होली त्यौहार में आरोपी द्वारा अंग्रेजी गोवा शराब को आसपास के गांवो में अधिक दामों में बिक्री कर अत्यधिक मुनाफा कमाने बिक्री करते रंगे हाथ पकडाया आरोपी के कब्जे से 100 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 5,045 पौवा, बल्क लीटर 908.108 कुल कीमती ₹6,55,850 जप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा द्वारा अवैध शराब, जुआ ,सटटा, पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने एवं शराब कोचियो के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करने जिला के सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल और अनुविभागीय  अधिकारी पुलिस बिलाईगढ श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश साहू के नेत़त्व में दिनांक 13-03-2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम अमलीभाठा तेन्दूदरहा के ओमप्रकाश साहू दिगर राज्य मध्यप्रदेश के अवैध अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब को रखकर होली त्यौहार में अधिक मुनाफा कमाने अपने घर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर बिक्री कर रहा है। कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम अमलीभाठा तेन्दूदरहा पहुचकर ओमप्रकाश साहू के घर से चारो तरफ से घेराबंदी कर एक व्यक्ति को शराब खरीदने भेजा गया जो ओमप्रकाश साहू के पास से एक पाव गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब खरीदकर लाया, जिसका लेबल नंबर चेक करने पर दिगर राज्य मध्यप्रदेश का शराब होना पाये जाने से घर में दबिश देकर ओमप्रकाश साहू से कडाई से पूछताछ करने पर कमरा में अवैध गोवा अंग्रेजी शराब रखना स्वीकार किया। 
कि आरोपी ओमप्रकाश साहू के कमरा के ताला को तोडा गया तथा कमरा की तलाशी लेने  पर अवैध शराब मध्यप्रदेश का 100 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50 पौवा भरा हुआ प्रत्येक पौवा में 180 एमएल अंग्रेजी शराब एवं एक पेटी में 45 पौवा शराब कुल 5,045 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जुमला कीमती 6,55,850 रू मिला जिसे विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का क़ृत्य अपराध धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर दिनांक 13-03-2022 को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
आरोपी – ओमप्रकाश साहू पिता छतराम साहू उम्र 24 साल साकिन अमलीभाठा थाना सरसीवा
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि भगवती कुर्रे चौकी प्रभारी, प्रआर संतोष भारद्वाज, महेन्द्र लहरे, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल, रविन्द्र अजगल्ले , अशोक साहू, मआर प्रीति खडिया व थाना सरसीवा पुलिस का विशेष योगदान रहा है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *