भागवत कथा मनुष्य को भवसागर से तारने वाली है:- योगेश तिवारी
भागवत कथा मनुष्य को भवसागर से तारने वाली है:- योगेश तिवारी
विधानसभा के ग्राम लोधी खपरी में भागवत कथा सुनने पहुंचे किसान नेता योगेश तिवारी
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:-बेमेतरा, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोधी खपरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह में किसान नेता योगेश तिवारी कथा श्रवण के लिए पहुंचे । इस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की । यहां ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है । इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि जो जीव श्रीमद्भागवत कथा पुराण का श्रवण करता है उसका अंत: करण शुद्ध हो जाता है । सात दिनों की कथा सुनना तभी सार्थक माना जाता है, जब हम भगवान द्वारा बताए गए रास्तों पर चलते हैं। यह कथा मनुष्य को इस भवसागर से तार देने वाली है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में सदैव गुरु बनाना चाहिए। परमपिता परमात्मा की बनाई हुई सभी वस्तुओं से हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है । श्रीमद्भागवत पुराण हम सभी को जीवन यापन करना सिखाती है। मनुष्य को संतोषी होना चाहिए। इस दौरान जय श्री राधे-जय श्री कृष्णा के जयकारे माहौल भक्तिमय हो गया ।