यौन उत्पीड़न मामले में कार्यवाही कर चंद घंटे में भाटापारा शहर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यौन उत्पीड़न मामले में कार्यवाही कर चंद घंटे में भाटापारा शहर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गर्वित मातृभूमि/बलौदाबाजार:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा ने जिला के सभी थाना प्रभारी को महिलाओं के प्रति अपराधिक घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 117/2022 धारा 354, 354घ, 509, 294, 323भादवि 12 पाक्सो एक्ट के आरोपी राहुल कर्माकार पिता महेश कर्माकार उम्र 23 साल पता शक्ति वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
विदित हो कि 17 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय 12/03/2022 को 11/30 बजे आरोपी राहुल कर्माकार के द्वारा गलत गलत अपशब्दों को बोलकर स्कूल आते जाते समय गलत नियत से पीछा करके हाथ को पकड़ा है और मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट किया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में *निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर* द्वारा उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह को मामला सौपते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसमें नाबालिक एवं महिला संबंधी अपराध के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए *स्वंय थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव एवं टीम द्वारा FIR दर्ज होने के महज एक घंटे* में आरोपी राहुल कर्माकार को गिरफ्तार कर धारा 354, 354घ, 509, 294, 323भादवि 12 पाक्सो एक्ट के तहत माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह , महिला प्रधान आरक्षक रानी राठौर का सराहनीय योगदान है ।