December 23, 2024

अवैध रूप से शराब पीलाते 02, व सटटा खिलाते 01 आरोपी को राजिम पुलिस ने धर दबोचा

अवैध रूप से शराब पीलाते 02, व सटटा खिलाते 01 आरोपी को राजिम पुलिस ने धर दबोचा

गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- पुलिस महानिदेशक महोदय अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में अवैध जुआ, सटटा, शराब संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12-03-2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रावड में सटटा खिलाते पाये जाने पर आरोपी दिलीप मारकण्डे पिता चरण मारकण्डे उम्र 27 साल साकिन बकली थाना राजिम को एवं ग्राम श्यामनगर में शराब पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराते पाये जाने पर आरोपी 01- टोमेश्वर पटेल पिता कीर्तन उम्र 21 साल साकिन वार्ड नंबर 05 आवास पारा श्यामनगर थाना राजिम, 02- गजाधर निर्मलकर पिता खुन्नु उम्र 57 साल साकिन वार्ड क्रमांक 05 आवास पारा श्यामनगर थाना राजिम के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की गई

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य , विवेचनाधिकारी प्रआर 123 कृष्ण कुमार गिलहरे , प्रआर 178 रवीन्द गिरी आर0 गोविंद मरकाम ,राकेश रोशन वर्मा , सैनिक विक्की सोनी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *