December 23, 2024

छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का 27 को सम्मान समारोह जर्नलिस्ट

छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का 27 को सम्मान समारोह जर्नलिस्ट

गर्वित मातृभूमि/ बसना :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की सरायपाली- बसना ब्लॉक इकाई द्वारा आगामी 27 मार्च को एक दिवसीय होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक सरायपाली / बसना की ओर • ग्रामीण क्षेत्र में विकास एवम् योगदान देने वाले, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बसना – सरायपाली के सभी पंचायत के जन प्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी पंचायत को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा, इस अवसर पर सरायपाली बसना पुलिस विभाग, जनपद सदस्य, सरपंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी विक्रेता, समस्त कर्मचारी, महिला स्व सहायता समूह व पटवारियों को उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेष पंचायत एवम् जन सेवा करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा, यह कार्यक्रम दिनांक 27 मार्च दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से भंवरपुर गढ़ मैदान में होंगा, जिसमे किस्मतलाल नंद मुख्य अतिथि विधायक सरायपाली, अतिविशिष्ट अतिथि देवेन्द्र बहादुर सिंह विधायक बसना, अध्यक्षता अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर विशेष अतिथि- नम्रता जैन अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली,कन्हैया गोयल प्रदेश महासचिव, विकास पाटले अनुविभागिय.अधि.पुलिस सरायपाली, मुन्नीलाल अग्रवाल प्रदेश संगठन सचिव,जनपद अध्यक्ष बसना, कमल किशोर सलूजा प्रदेश संयुक्त सचिव, बलराज नायडु जिला अध्यक्ष महासमुन्द, रूक्मणी सुभाष, कुमारी धनेश्वर भास्कर, जन. अध्यक्ष सरायपाली, रामप्रसाद बघेल तहसीलदार बसना , आदित्य कुंजाम तहसीलदार सरायपाली, सनत महादेवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना, उमेश कुमार साहू मुख्य कार्य अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, लेखराम ठाकुर थाना प्रभारी बसना, आशिष वासनिक थाना प्रभारी सरायपाली, केशव कुमार कोसले थाना सिंघोड़ा, नसीम उदीन खान चौकी प्रभारी बलौदा, स्वराज श्रीपाठी चौकी प्रभारी भवरपुर, हेमकुंवर रमेश पटेल का सम्मान किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *