आत्म निर्भर की ओर बढ़ते कदम दिशा महिला स्व सहायता समूह नवागांव(खुडमुडी) की महिलाएं
आत्म निर्भर की ओर बढ़ते कदम दिशा महिला स्व सहायता समूह नवागांव(खुडमुडी) की महिलाएं
हल्दी,मिर्ची, मशाला,धनिया पैकेट तैयार बाजार में बना रहे मार्केट
(जिला ब्यूरो बिनोद कुमार)
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ते दिशा महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर होकर के आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर होते हुए प्रेरणा के स्रोत बन गई है जी हां हम बात करें बेमेतरा जिले के नवागांव खुडमुडी दिशा महिला स्व सहायता समूह की जो पहले मजदूरी करने उनके समूह की महिलाएं प्रदेश चले जाते थे किंतु अब बिहान स्वावलंबी योजना के तहत समूह तैयार कर स्वयं का उत्पाद मार्केट में लाख हल्दी मिर्ची धनिया का पैकेट निर्माण कर स्थानीय मार्केट में बिक्री शुरू होते ही आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती नजर आ रही है । समुह की महिलाओं में रंजीता कोशले (अध्यक्ष)
,कुंती रात्रे(सचिव)
,अम्बे बंजारे,अमरिका रात्रे,कुमारी चतुर्वेदी
,नीतू कोशले,तुलसा कोशले,संतोषी,दशोदा
,चम्पा रात्रे,सभी अपने घर की काम काज पूरी कर अपने समुह की जिम्मेदारियों को निर्वहन करने में लगा देते हैं।
*जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने बढ़ाया हौसला*
प्रज्ञा निर्वाणी स्वयं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के पास पहुंचकर उनके हौसले को मजबूती प्रदान करने के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए हल्दी मिर्ची धनिया पाउडर को और कैसे बेहतर व नायाब तरीके से बाजार में अपनी पहचान बनाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है कहा इस दौरान दिशा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रज्ञा निर्वाणी का फुल माला से स्वागत करते हुए हमेशा अपनी मार्गदर्शन देकर हमें बढ़ाने में मदद की और आर्थिक आज़ादी का सूत्र देकर हमारे समुह की महिलाओं को घर परिवार के बीच में रहकर अपनी आर्थिक उन्नति करने हौसला बढ़ाया जिनके हमारे दिशा महिला स्व सहायता समूह की ओर से ह्रदय से आभारी हैं कहा ।