ग्राम रोहिना(रविनगर)में सत ग्रंथ कार्यक्रम सम्पन्न
ग्राम रोहिना(रविनगर)में सत ग्रंथ कार्यक्रम सम्पन्न
गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि /गरियाबंद :- ग्राम रोहिना(रविनगर)में कीर्तन सूर्यवंशी परिवार द्वारा सन्त बाबा गुरुघासीदास के जीवन चरित्र पर आधारित सत ग्रंथ कार्यक्रम का आयोजन 5मार्च से 11मार्च तक किया गया । प्रवचन कर्ता सन्त राज पात्रे (मुंगेली)वाले के द्वारा संत बाबा घासीदास के जीवन चरित्र के साथ सृष्टि के निर्माण के कथा को संगीतमय प्रवचन के साथ दर्शको को रस पान कराया।संत राज पात्रे द्वारा मानव जीवन के विभिन्न अवयवों को विस्तृत रूप से ज्ञान ,भक्ति के रूप में अपने गुरु के ज्ञान को जीवन मे धारण कर कैसे धन्य बनाये, सभी अध्याय को गीत,संगीत के साथ आत्मा के विभिन्न धारा को बहुत सुंदर ढंग से उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष प्रस्तुत किये।संत राज पात्रे ने अपने जीवन को धन्य बनाने गुरु के बताए सत के मार्ग को धारण कर अपने जी को सफल बनाने कहा। कार्यक्रम कीर्तन सूर्यवंशी धनमत सूर्यवंशी परिवार द्वारा किया गया था।कार्यक्रम को सफल बनाने सूर्यवंशी परिवार एवं समाज के प्रमुखों ने योगदान दिया जिसमें मोतीराम,मोहित, छब्बीर,डिगेश ,तेजस्वनी,बैशाखू,शंकर, हरीश टांडे,लोमश टण्डन,,उत्तम कोसरे,छबिलाल,परसादी आदि का सहयोग दिया।