December 23, 2024

अलग-अलग मामले में जनकपुर पुलिस ने दोनों 376 के आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा 

 अलग-अलग मामले में जनकपुर पुलिस ने दोनों 376 के आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा 

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- जिला के जनकपुर थाने में आज दो बलात्कार आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जहां पहला प्रकरण महुआटोला का है। जिस पर अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 376 ताoहि० के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर अपराध पंजीबद्ध करायी कि दिनांक 09/03/2022 को सुबह करीब 07/00 बजे मैं प्रदीप कुमार निवासी महुआटोला के घर के पास गई थी आग ताप रही थी मैं अपना मोबाईल को बेचने की बात की तब प्रदीप कुमार की भाभी मेरे मोबाईल को पांच सौ रूपये में खरीदी इसके बाद प्रदीप कुमार प्रार्थिया को बोला कि चलो बस स्टैण्ड में नास्ता कर लेना जो रास्ते में प्रदीप शराब लिया और नदी साईड जाकर शराब को पिया वहां से जमथान के जंगल तरफ से ले गया जंगल में मुझे भी शराब पीने को बोला तो यह पीने से मना की तब इसे प्रदीप कुमार जबरन शराब पिला दिया करीब 11/30 बजे दिन को प्रार्थीया नदी में अपना कपडा निकालकर गमछा लपेट कर नहा रही थी जो प्रदीप मुझे नहाते हुए देख रहा था और मुझे बोल रहा था कि उपर नीचे दिख रहा है तब मैं बोली उधर चला जा क्यों देख रहा है तब प्रदीप मेरे पास आ गया और मुझे पत्थर में लेटा कर मेरे साथ मेरे इच्छा के विरुद्ध जबरन गलत काम बलात्कार किया फिर मुझे जमथान ले गया वहां में सरपंच के घर के पास हल्ला की तो सरपंच वहां पर आई जिसे में घटना के बारे में बताई हूँ और मे अपने माता पिता को बताई हूँ। कि प्राथीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी महुआ टोला थाना सीधी जिला शहडोल म०प्र० को दिनांक 11/03/2022 के 14 / 45 बजे गिरफतार गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
वही दूसरा मामला में अप०क० – 25/2022 धारा 376 ता.हि. के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर अपराध पंजीबद्ध करायी कि दिनांक 08/03/2022 के करीब 03/00 बजे दोपहर को विवेक कुमार निवासी उचेहरा का मेरी नानी को मानमंति को घर छोड़ने आया था। मेरी नानी को घर में छोड़ा मेरी नानी घर आने के बाद गाय चराने जंगल चली गई। मैं घर में अकेली थी कि मुझे विवेक अकेली पाकर बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर लोहनिया के जंगल तरफ ले गया और कपड़ा को उतारने को बोला और मेरे साथ इच्छा के विरुद्ध गलत काम बलात्कार किया तब मैं हल्ला की तो मेरे मामा लोग गाय चरा रहे थे। जो मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मामा लोग आये तो विवेक वहाँ से भाग गया। मैं मामा लोगों के साथ घर आई और घटना के बारे में अपने नानी और मामा को बताई हूँ। विवेक कुमार मुझे नाबालिक जानते हुए भी मेरे इच्छा के विरूद्ध गलत काम बलात्कार किया है कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मधुलिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे सर के मार्ग दर्शन में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी विवेक कुमार यादव उर्फ गोलू पिता गुरेलाल यादव उम्र 18 वर्ष सा० उचेहरा थाना जनकपुर को दिनांक 11/03/2022 के 15/30 बजे गिर कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सउनि अजय बघेल, सउनि बालकृष्ण राजवाडे, प्र०आर० नरेश लकड़ा, आरक्षक गुलाल राजवाड़े, अरविन्द्र मिश्रा, भुनेश्वर राजवाडे रजभान परस्ते विनोद कुमार टोप्पो, रघुनंदन सिंह, श्यामलाल मरावी. धर्मपाल, राधेश्याम की सराहनीय भूमि

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *