January 13, 2025

भाठपारा वरिष्ठ पत्रकार  नरायन सिंह चौहान का आग की चपेट मे आने से मौत

भाठपारा वरिष्ठ पत्रकार  नरायन सिंह चौहान का आग की चपेट मे आने से मौत

गर्वित मातृभूमि (भाटापारा) – छत्तीसगढ़ के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत के बोडतरा निवासी नारायण चौहान जो अपने निजी खेत के खरपतवार को जला रहा था वहीं स्वयं आग की चपेट में कैसे आया उनको समझ नहीं आया गौरतलब हो की मृतक का छोटा पुत्र दुष्यंत सिंह चौहान ने बताया की पूर्व से ही हृदय से सम्बंधित सर्जरी करवाऐ हुए हैं कहीं ना कहीं आग की तपन को बर्दाश्त नहीं कर पाया होगा ऐसा कहना है। नारायण सिंह चौहान जो देशबंधु,हरिभूमि,पत्रिका, जैसे नामी कई एक दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं हैं । उनका आकस्मिक निधन भाटापारा शहर ने अपने कलम के सिपाही को खो दिया पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष विजय देशलहरे को सुचना मिलते ही मौके में पहुंच वरिष्ठ पत्रकार की जान बचाने के लिए तत्परता से अपनी निजी वाहन में लाया वहीं आधे रास्ते मे 108 सेवा की वाहन मिला जिस्से भाठपारा शासकीय हास्पिटल ले जाने के बाद जांच उपरांत भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *