जल जीवन मिशन के प्रति लोगों को करें जागरूक – कलेक्टर श्री वसंतपेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न
जल जीवन मिशन के प्रति लोगों को करें जागरूक – कलेक्टर श्री वसंतपेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न
जिला ब्यूरो चीफ पी बेनेट
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- कलेक्टर अजीत वसंत के मुख्य आतिथ्य में विगत दिनों राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री वसंत ने समापन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के उद्देश्य को लेकर कार्य करें जिसमें प्रत्येक घरांे में नल से जल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सभी घरों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु जल जीवन मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करें। ग्राम के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत एवं सामुदायिक भवनों में कार्यशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। नल से बहते जल को सोक पिट बनाकर भूमिगत करने की भी बात कही। कार्यक्रम को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपने संबोंधन में जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य करेगीं। इस अवसर पर उन्होंने पानी की गुणवत्ता तथा परीक्षण कार्य को रेखांकित किया। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामोद्योग संस्थान मुख्य संसाधन केन्द्र के श्री हरिओम शुक्ला ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल से जल योजना की शुरूआत करने की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम निवासपुर के ममता सप्रे ने बताया कि इस प्रशिक्षण से हमें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम कार्य योजना, जल बजट, डी.पी.आर.पानी का परीक्षण, जे.जे.एम डैश बोर्ड, गंदे पानी का प्रबंधन, नल संयोजन कार्यशीलता की सतत निगरानी, आदर्श ग्राम की कल्पना, ग्राम में पानी की उपलब्धता, सामाजिक और सांस्कृतिक जल ज्ञान, सामाजिक एवं संसाधन मैप आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक जल जीवन मिशन डाँ महेश गुंजेले, सिलविया आनंद, प्रीति बालाराव, रमेश यादव, संजय संतोष, संतोष प्रजापति, राकेश मिश्रा आदि प्रशिक्षकों द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पेयजल एवं स्वच्छता समिति के 60 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें ग्राम रामगढ़, करही, बरेला, दुल्लापुर, देवरी, जरहागांव, फरहदा, रोहराखुर्द, कोदवावानी के सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर पी.एच.ई. विभाग मुंगेली के समन्वयक श्री अमित श्रीवास, श्री सुनील राठौर, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री अमित लहरे, सुश्री आयुषी चन्द्राकर, श्री हर्षवीर वैष्णव सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।