विश्व रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाते हुए रखी संगोष्ठी…

गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा – आज 14 अप्रैल को जोड़ा जैतखाम मोहभठ्ठा रोड बेमेतरा में संविधान शिल्पी, भारतरत्न, सामाजिक समरसता के जनक, नारी मुक्तिदाता, महान अर्थशास्त्री, बोधिसत्व, महामानव,कलम से क्रांति के समर्थक, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 134 वीं जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सतनामी समाज के संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर भीम आर्मी एकता मिशन छत्तीसगढ़ के जिला ईकाई बेमेतरा के पदाधिकारीगण एवं सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति के पदाधिकारियों के संयुक्त उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति से रामकुमार भारती, विजय डेहरे, राजेश नवरंगे, राजकुमार कुर्रे, खेमसिंह बारले,सहोद्रा नवरंगे,संगीता नवरंगे भीम आर्मी एकता मिशन से जिलाध्यक्ष राबेल राडेकर साधेलाल बघेल व अन्य उपस्थित रहे।