यादराम हिरवानी के नेतृत्व में रैली निकालकर आभार पत्र सौपा
यादराम हिरवानी के नेतृत्व में रैली निकालकर आभार पत्र सौपा
गार्वित मातृभूमि/बलौदा बाजार/बिलाईगढ़:- छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भुपेश बघेल जी ने अपने राज्य के कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पुरानी पेन्शन लागू करने के लिए विधानसभा के प्रस्ताव रखकर पारित किए है । इसलिए बिलाईगढ़ ब्लाक के कर्मचारी संगठन ने रैली निकालकर आभार व्यक्त किया है ।तथा 14% लंबित महँगाई भत्ता को भी प्रदान करने की मांग किये है । प्राप्त जानकारी अनुसार सर्प प्रथम ब्लाक मुख्यालय बिलाईगढ़ के विकासखण्ड स्रोत केंद्र शिक्षा विभाग के कर्मचारी/अधिकारी की एक बैठक आयोजित किये गए । जिसमे सभी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल और चन्द्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ पुरानी पेन्शन की बहाली के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये । यहाँ सभा को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जोशी तथा बी आर सी नेतराम रात्रे ने संबोधित किये । उसके उसके बाद छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यादराम हिरवानी के नेतृत्व में बाइक रैली बी आर सी कार्यलय से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( S D M )कार्यलय तक गया । जगह जगह पुरानी पेंशन जिन्दावाद भुपेश बघेल जिन्दावाद चन्द्रदेव राय जिन्दावाद के नारे लगते रहे । तथा समस्त कर्मचारियों ने तहसीलदार नमिता मारकोले को मुख्यमंत्री के नाम आभार वाली ज्ञापन सौंपा गया । साथ मे 14% लंबित महँगाई भत्ता को भी प्रदान करने के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम सौपा गया । रैली के अंत मे यादराम हिरवानी ने सभी कर्मचारी/अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्या भुपेश बघेल जी ने हमारे बुढ़ापे की सहारा बना है । अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी भुपेश बघेल जी को जिस वक्त हमारी जरूरत महसूस होगी उस वक्त हम उनके साथ होंगे । जिसकी सपथ आज लेते है । आज की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यादराम हिरवानी , मलेचराम खूंटे, बृजभान सिंह जगत, अनिल जाटवर , रामगोपाल पाण्डे, महेत्तर लाल देवांगन, दरसराम साहू , एम पी यादव , बंसीधर मिश्रा, शंकर लाल साहू, गजानंद साहू, वीरेन्द्र कोशले , राधेश्याम बघेल , चितचोर चेलक , हेमलाल मनहर , संतराम जांगड़े , उत्तम नेताम, महेंद्र मरावी , छोटेलाल नेताम, कुन्ती साहू, सुनीता साहू, उमा कैवर्त्य , तुलावटी जगत , ज्योति खड़िया, कामिनी पुरैना , सरोज सोनवानी , जयमाला उपाध्याय , उषा ठाकुर, गीता कुर्रे, राधिन साहू, लीला वटी नवरत्न, विमला देवांगन, रेवती प्रेमी, रीता जगत , चंद्रिका साहू, सहित लगभग 250 कर्मचारी अधिकारी शामिल थे ।