डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल,जांता में धूमधाम से मनाया गया “प्रवेशोत्सव। देखिए खास खबर….

नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा विजय सिन्हा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि– बेमेतरा जिले का एक मात्र डी. ए. वी मुख्यमंत्री स्कूल जांता में शिक्षा सत्र 2025-26 नए सत्र के शुभारंभ के साथ आज शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें अभिभावकों ने बड़ी संख्या में विद्यालय में उपस्थित होकर,आज के शाला प्रवेशोत्सव भाग लिए।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा विजय सिन्हा, विशिष्ट अतिथि महेश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष, विशेष अतिथि पार्षद बेमेतरा आकिब मलकानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बेमेतरा संदीप यादव एवं सोसल मीडिया प्रभारी दिनेश वर्मा व स्कूल बस संचालक नीलेश साहू उपस्थित रहे।

अतिथियों के द्वारा नए प्रवेशित व पूर्व से अध्ययनरत सभी लगभग 700 विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मुह मीठा कर व पुष्पवर्षा करते हुए शाला में प्रवेश दिलाया गया। साथ ही सभी अभिभावकों,माता पिता व अथितियों का भी तिलक व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के बाद सभी अतिथियों व स्कूल प्रचार्य ने वैदिक हवन यज्ञ में शामिल हुए,व स्वामी दयानंद सरस्वती , महात्मा हंसराज व सरस्वती माता को श्रद्धा सुमन, पुष्पगुच्छ व माला पहनाते हुए दिप प्रज्वलित किए ततपश्चात सरस्वती वन्दना गीत एवं डी ए वी गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विजय सिंहा के द्वारा बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं दी गई और नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बालक कबड्डी अंडर 14 नेशनल विनर (SGFI) दिल्ली से जीत कर आए बच्चों व नासो ओलम्पियाड में गोल्ड मैड़ल व सर्टिफिकेट प्राप्त 67 बच्चों ,व विद्यालय से यंग साइंटिस्ट इंडिया चयनित 25 विद्यार्थियों को सम्मानित भी किए ।साथ ही शिक्षक- शिक्षिकाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किए है मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने उद्बोधन में बताया कि डी ए वी जांता के बच्चों ने वास्तव में क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं। यह गर्व का विषय है वास्तव में छात्र जीवन में लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे क्या सोचेंगे ये नही सोचना हैं लक्ष्य साध कर उसे पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे तो सफलता आपकी कदम चूमेगी। हम व हमारा सरकार सदैव डी ए वी प्रबंधन व यहां के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए तत्पर हैं विशिष्ट अतिथि महेश साहू ने बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने हेतु मार्गदर्शन दिए। प्रचार्य पी एल जायसवाल ने आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे सभी अभिभावकों व माता-पिता को आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने सी बी एस ई शिक्षा के साथ – साथ वैदिक शिक्षा व अग्रेजी माध्यम शिक्षा हेतु डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता को चयननित किए है। हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व सर्वांगीण विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे । प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि शिक्षा सत्र 25-26 तक के लिए लगभग 900, माता-पिता पालको ने डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में अपने पाल्यों को प्रवेशित दिला चुके हैं। एवं विद्यालय के ओर से भी आने -जाने के लिए सभी चारों दिशाओं के लिए यातायात हेतु बस सुविधा भी प्रदान किए गया हैं। क्षेत्र
से बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित हुए, माता- पिता व अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को शाला प्रवेश कि बधाई व शुभकामनाएं दिए।संस्था के शिक्षकगण ललित देवांगन, अनिल चन्द्रवंशी, कैलाश सिंह ,गोविंद साहू, राजा तन्तुवेय, छोटू राम साहू, निशु गुप्ता, आयुषी जैन,मनीषा सोनी, रितिका साहू, रेणुका पटेल, उमेश साहू, दीपिका वर्मा, अभिषेक दुबे, नम्रता चतुर्वेदी, मधुस्मिता, उमेश साहू, विमल साहू, कुसुम साहू,देवीका जैन, सुखदेव ,विजय, नरेश, रुकमणी, रामेश्वरी, युवराज़ आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाए।