April 27, 2025

चेतन बंजारे (डी ई ओ) बाबू श्री गौरव सेवा सम्मान 2025 ” हुये सम्मानित। देखिए खास खबर…..

विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि :- आज दिनांक 23/03/25 को रविवार को जिला – बेमेतरा में सतनामी विकास समिति चंदनू जिसके अध्यक्ष डॉ सरजू प्रसाद दिवाकर है जिनके दिशा निर्देश में एक सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके बैनर तले कवि सम्मेलन पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह का कार्य क्रम हुआ जहाँ प्रदेश भर के कवियों ने भाग लिया लगभग दर्जनों पुस्तक का विमोचन अतिथियों के हाथों हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निरंजन डेहरे (समाज सेवी) , अध्यक्षता- भुवन दास जांगड़े ‘ गौटिया ‘ विशिष्ट अतिथि – रमेश कुमार गायकवाड़‌ (सरपंच गर्रा) व अन्य विशिष्ट अतिथि कविगण मौजूद रहे जिसमें डाॅ प्यारे लाल आदिले


प्राचार्य, बुन्द राम जांगड़े , कार्तिक पुराण, संतोष मिरी कविराज, दुर्गा प्रसाद मेरसा, हरिश पंडाल, टेकचंद पंडाल, राजा लाल बंजारे, लखन टोण्ड्रे, कार्यक्रम संयोजक अधि. मणिशंकर दिवाकर ‘ गदगद‌’ हास्य कवि‌ बेमेतरा के सभी अतिथियों के द्वारा इनके सेवा से प्रभावित होकर आज चेतन बंजारे (डी.ई.ओ) व नितीश कुमार बाबू बी.ई.ओ. ” श्री गौरव सेवा सम्मान 2025 ” व डॉ मनिहार सिंह निराला शक्ति से आये हुये थे व अश्वनी कुमार पात्रे जी को खैरी बाल समुंदर लोक कला मंच दिवानी के सिंगार लोक कला मंच संचालक गीतकार,कवि जिसे मयूर साहित्य सम्मान 2025 ,से सम्मानित किया गया साथ ही ‌श्रीफल , सम्मान पत्र और करम किसमत बुक से प्रदान किया गया जहाँ परिवार जनों, गुरूजनो, व मित्रों ने ढ़ेरो शुभकामनाएं बधाईया दी जो बहुत ही प्रशंसा की बात है उक्त जानकारी अमित कुमार गायकवाड़ जी ने दी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *