राजधानी रायपुर में गुरु घासीदास सम्मान समारोह एवं भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम सम्पन्न(अधि. एम एस दिवाकर )देखिस खास खबर…..

विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि :- रायपुर दिनांक 25/3/25 को काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच, खरसिया के तत्वावधान में 25 मार्च 2025 को राजधानी रायपुर स्थित वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में “बाबा गुरु घासीदास राज्य स्तरीय सम्मान समारोह एवं भक्त माता कर्मा जयंती” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अभिलाषा बेहार (सचिव, छ.ग. राजभाषा आयोग) उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश नारायण बंजारे (उपाध्यक्ष, काव्य कलश मंच, खरसिया) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पीसी लाल यादव (वरिष्ठ साहित्यकार, गंडई), श्री मंगत रविंद्र (वरिष्ठ साहित्यकार, कोरबा) शामिल थे। वहीं निर्णायक मंडल से विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री मनमोहन सिंह ठाकुर (खरसिया), रामेश्वर शर्मा (रायपुर), अजय अमृतांशु (भाटापारा) एवं पोखनलाल जायसवाल (पलारी) जैसे वरिष्ठ साहित्यकार शामिल रहे।
अपने नजदीक के छोटे बड़े खबर को जानने के लिये जुड़े रहे हमारे गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय अखबार वेब न्युज चैनल में |
प्रधान सम्पादक उमाशंकर दिवाकर मो. 6267320200
सह. सम्पादक विजय देशलहरे मो.+918889970561,+919926101938
कार्यक्रम में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें इंदौर से प्रख्यात कवि सत्येन वर्मा ‘सत्येन’, रायपुर से सुप्रसिद्ध गीतकार रमेश विश्वहार, सिमगा से मनीराम साहू ‘मितान’, रायपुर से डॉ संध्या रानी शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति रही जिन्होने शानदार काव्य पाठ किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारे कवि एवं साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा।
कार्यक्रम का संचालन प्रियंका ‘प्रिया’ (अध्यक्ष, काव्य कलश परिवार) एवं हितेन्द्र पांडे (प्रवक्ता, काव्य कलश परिवार) ने किया। वहीं कार्यक्रम के संयोजक पुरुषोत्तम गुप्ता (संस्थापक, काव्य कलश परिवार) रहे, विशेष सहयोग पुष्पराज देवहरे ‘भारतवासी’ (रायपुर प्रभारी, काव्य कलश परिवार), अनामिका संजय अग्रवाल (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष), महेंद्र राठौर (सचिव), लखन लाल राठौर ‘कौशल’, सुरेन्द्र केवट, चोपेश्वर साहू, जयंती खम्हारी एवं संतराम कुम्हार ने किया।
कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें हरमन कुमार बघेल (आरंग), बिहारी साहू (छुईखदान), प्रेमियों साहू ‘राज’ (छुरा), डिजेंद्र कुर्रे ‘कोहिनूर’ (महासमुंद), अमृता रवि दूबे (रायपुर), इंजी. गजानंद पात्रे ‘सत्यबोध’ (बिलासपुर), कुश कुमार साहू , पुहुप (पुष्पराज) निषाद (बलौदाबाजार-भाटापारा), टेकचंद पांडाल (बिलासपुर), तिलोत्तमा पाण्डे (कोरबा), लक्ष्मीनारायण कुंभकार ‘सचेत’, हरीश पांडाल (बिलासपुर), राजू छत्तीसगढ़िया (धमतरी), मोहन कंसारी (धमतरी), दुर्गेश करमाकर (बिल्हा-बिलासपुर), बिसेन कुमार यादव ‘बिसु’ (रायपुर), जलेश्वरी वस्त्रकार (जयरामनगर, बिलासपुर), भागबली उइके चिराग (कोरबा), परमानंद बृजलाल दावना (धमतरी), अधि. मणिशंकर दिवाकर,
रमेश कुमार रसिय्यार आदि सहित अनेक साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन एवं उनके प्रेरणादायी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने उनके मानवतावादी संदेश व सामाजिक सुधार कार्यों में योगदान को रेखांकित किया।
काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच, खरसिया के इस भव्य आयोजन को लेकर साहित्य प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा गया। आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।