April 27, 2025

एस वी इंटरनेशनल स्कूल राखी ज़ोबा देवकर में ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन। देखिए खास खबर…..

एस वी इंटरनेशनल अंग्रेजी माध्यम स्कूल राखी ज़ोबा देवकर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

बच्चों के रिजल्ट से प्रफुल्लित हुए पालकगण

विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि बेमेतरा:- नगर पंचायत देवकर क्षेत्र के प्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम स्कूल एस वी इंटरनेशनल स्कूल राखी ज़ोबा देवकर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 7वी तक के विद्यार्थियों लिए ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओ के विद्यार्थियों को अंक सूची (मार्कशीट) प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत सत्कार तथा स्वामी विवेकानंद, माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वल एवं माल्यार्पण के साथ किया गया । जिसके बाद प्राचार्या का स्वागत भाषण तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का भाषण के बाद विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का भी सम्मान मंच के माध्यम से किया गया।

इस आयोजन में स्कूल के पालकगण अतिथियों के रूप में वार्षिक रिजल्ट उत्सव दिवस कार्यक्रम व कक्षा नर्सरी से 7वी तक का ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राचार्या सुनिता जायसवाल ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं इन्होंने इस वर्ष अपना जो कठिन परिश्रम किया तथा पालकों का जो सहयोग हमारे बच्चों के साथ एवं हमारे विद्यालय के प्रति रहा हैं वह बहुत ही सराहनीय है, हमारे विद्यालय के बच्चे अपने निरंतर प्रयास से सफलता की ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होते रहेंगे हमारा पूरा विद्यालय परिवार इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और सुभाशीष देते हैं कि ऐसे ही आगे हमेशा आगे बढ़ते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, हमेशा ऊँचाई को छुए व उच्च प्रयास में अग्रसर रहे और सफलता की पराकाष्ठा को प्राप्त करें।
आगे प्राचार्या ने कहा कि आप सभी का सहयोग से हम हमारे बच्चों का भविष्य को उज्ज्वल बना पाएगे, हम हमारे बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हर कदम आगे बढ़ा रहे हैं, हम सदैव बच्चों के हित के लिए तत्पर हैं प्राचार्या ने लोगो से अपील भी किए हैं कि हमारे विद्यालय में नए छात्रों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए है हमारे क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपने बच्चों को प्रवेश दिलावे, कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वी तक प्रवेश सीमित सीट ही उपलब्ध हैं यह जानकारी भी साझा किए हैं आज के कार्यक्रम के समापन में प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अतिथियों व अभिभावको सहित सभी ने छात्र-छात्राओं को उनके सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामना किए। इस सफल आयोजन में संस्था से अनीश श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, निकिता सेठ, आकांक्षा तिवारी,भारती वर्मा, माया चौहान, नीता बोंडे, विवेक तिवारी,निशा सिंह, मंजू कश्यप, भवानी वैष्णव, सोनिया वैष्णव, हिमानी मंडावी, प्रीति वासनिक, मनोज मरकाम, मिथिलेश साहु, तुलसी,तपेश्वर यादव, एकलव्य यादव, गणपत यादव, महेश पाटिल,शशि पाल, रामेश्वरी, सरस्वती यादव, रोहित ठाकुर,तोरन लाल आदि सहित विद्यालय के लगभग 100 पालकगण उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *