सलमान खान के साथ पटना के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ सिनेमा पत्रकार जितेंद्र साहनी जीत ने सिनेमा के बदलते स्वरूप को साझा किया। देखिए खास खबर……

गर्वित मातृभूमि जीत मुंबई: सुपरस्टार भाईजान सलमान खान अपनी आगामी हिंदी फिल्म सिकंदर को लेकर काफी व्यस्त हैं। ईद के मौके पर यह सिनेमा पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज हो रही है। बीते दिन मुंबई के ताज लैंड होटल में एक खास मीट ग्रीट का आयोजन किया गया, जिसमें सलमान खान ने फिल्म समीक्षकों और सिनेमा इंडस्ट्री के चुनिंदा फिल्म पत्रकारों के साथ फिल्म सिकंदर को लेकर अपने अनसुने विचार साझा किए। पटना शहर के रहने वाले जितेंद्र साहनी जीत एक उभरते मीडिया कंसल्टेंट भी हैं और जनसंपर्क का काम संभालते हैं और बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं। पटना में कई बड़ी हिंदी फिल्मों का आयोजन हुआ,जिसमें द साबरमती रिपोर्ट, भूल भुलैया 3, पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्मों के लिए उन्होंने मीडिया कंसल्टेंट के तौर पर काम किया इससे पहले सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 की रिलीज के दौरान उनसे मिले जीतेंद्र साहनी जीत ने बताया था कि सलमान खान वाकई एक बहुत अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। सलमान की आने वाली हिंदी फिल्म सिकंदर भी बड़ी हिट साबित होगी। फिलहाल जीतेंद्र साहनी जीत हिंदी के अलावा मराठी और गुजराती फिल्मों में भी सक्रिय हैं।