छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल कुर्रे ने “”प्रदेश के मंत्रीमण्डल मे सतनामी समाज से मंत्री बनाए जाने की रखी मांग”देखिए खास खबर……

गर्वित मातृभूमि रायपुर :- रायपुर छत्तीगढ़ राज्य में वर्तमान में गठित मंत्रीमण्डल में सतनामी समाज से एक और मंत्री बनाए जाने की मांग निरंतर उठ रही है । छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री कमल कुर्रे के द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखकर ( मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, छ.ग. प्रभारी श्री ओम माथुर, डिप्टी सीएम श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ) आरंग विधायक माननीय गुरू खुशवंत साहेब जी को मंत्रीमण्डल में शामिल करने की मांग रखी गई है । कुर्रे जी ने यह बताया है कि जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश असतित्व में आया है तब से ही निरंतर सतनामी समाज से मंत्रीमण्डल में दो मंत्री बनाते रहे है चाहे सरकार किसी भी पार्टी के हो जनसंख्या के आधार पर भी मंत्रीमण्डल में अनुसूचित जाति वर्ग से दो मंत्री बनाया जाना है । भाजपा एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव जी की सुशासन की सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष भी पूर्ण कर लिया है किंतु इस वर्ग से एक मंत्री का पद रिक्त है । उन्होने आगे यह भी बताया है कि अपनी इस मांग को लेकर शीर्घ ही शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी किया जायेगा ।
(कमल कुर्रे)
अध्यक्ष