April 22, 2025

दस डिसमिल जमीन के लिए सगे छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को गुण्डरदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार

टंगिया से कई बार वार कर की की थी हत्या
आरोपी के खिलाफ धारा 332, 103(1) बीएनएस. के तहत मुकदमा दर्ज

नरेश कुमार जोशी
गर्वित मातृभूमि बालोद
बालोद/गुण्डरदेही
मामला गुण्डरदेही थाना के अंतर्गत ग्राम खप्परवाड़ा का है जहां 10 डिसमिल जमीन के लिए बड़े भाई ने सगे छोटे भाई की बेदर्दी से हत्या कर दी दिनांक 18 मार्च 2025 को ग्राम खप्परवाड़ा कोटवार जनकलाल देवदास ने फोन कर सूचना दिया कि राजकुमार पिता स्व. अमेर दास मानिकपुरी साकिन खप्परवाड़ा थाना गुण्डरदेही को उसके बड़े भाई विष्णुदास मानिकपुरी पिता स्व. अमेर दास मानिकपुरी साकिन खप्परवाड़ा थाना गुण्डरदेही के द्वारा 10 डिसीमल जमीन विवाद को लेकर टंगिया से मारकर हत्या कर दिया है कि सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी गुण्डरदेही मनीष शेण्डे द्वारा तत्काल फोन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक महोदय एस.आर.भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एव श्रीमती मोनिका ठाकुर के पयर्ववेक्षण मे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुण्डरदेही उप निरीक्षक मनीष शेण्डे के नेतृत्व मे थाना गुण्डरदेही व सायबर सेल बालोद की टीम गठित कर रवाना होकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक राजकुमार मानिकपुरी के, मकान अंदर, ग्राम खप्परवाड़ा मे जाकर देखे तो राजकुमार अपने घर के कमरा अंदर दरवाजा के पास जमीन पर बाये करवट पड़ा था जिसका पूरा शरीर खून से सना हुआ था उसके कमरे के अंदर काफी खून फैला हुआ था जिसे आवाज देने पर उनके शरीर मे कोई हलचल नही हुआ जिसका मृत्यु हो गया था जिसका शव का पचंनामा कार्यवाही कर पीएम कराने सीएचसी गुण्डरदेही रवाना किया गया घटना की प्रकृति अपराध सदर धारा 332, 103(1) बीएनएस. का पाये जाने से अपराध कमांक 57/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक के बड़े भाई के द्वारा ही हत्या करने की जानकारी पर मृतक के बड़े भाई विष्णुदास मानिकपुरी पिता स्व. अमेर दास मानिकपुरी साकिन खप्परवाड़ा थाना गुण्डरदेही को थाना गुण्डरदेही से घटना मे उपयोग किया गया टंगिया को जप्त कर दिनांक 19 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *