किसान हितैषी माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी का वितीय बजट गांव- गरीब -गाय के उत्थान व कर्मचारी अधिकारी के उत्साह जनक -अर्चना -डॉ दिलीप साहू
किसान हितैषी माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी का वितीय बजट गांव- गरीब -गाय के उत्थान व कर्मचारी अधिकारी के उत्साह जनक -अर्चना -डॉ दिलीप साहू
गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / फिंगेश्वर :- वर्ष 022-023 का वितीय बजट माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल द्वारा विधान सभा मे पेश किया गया जो हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला है चाहे वह किसान हो , भूमिहीन , मजदूर , पशुपालक , गन्ना खेती , रागी , दलहन तिलहन, स्वसहायता समूह , सभी को संतुष्ट करने वाला है खास कर इस बजट में शिक्षा को ध्यान में रखते हुए 32 स्वामी आत्मानन्द विद्यालय , स्वास्थ्य सस्ती दवाई हेतु धन्वतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना प्रतिवर्ष 7000 रु अधोसरंचना के तहत विधायक निधि 2करोड़ के जगह 4करोड़ ,सुराजी गांव के तहत गौठानो को पार्क के रूप में विकसित करना , विद्यार्थियों के लिये कम्पीटीशन परीक्षा शुल्क माफ , जनसरोकार के तहत राज्य के अधिकारियों /कर्मचारियों को उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल इत्यादि योजनाओं से जनमानस में खुशी की लहर भुपेश है तो भरोसा ।