April 23, 2025

हर्षोउल्लास के साथ मनाया छुरा में गणतंत्र दिवस

स्कुली छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहन प्रस्तुती

योग शिक्षा एवं स्काउट में उत्कृष्ट कार्य करने व संचालन हेतु जिला परेड ग्राउंड गरियाबंद में किया गया सम्मानि… शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परम्पराओं की देखने को मिली झलक

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि – गरियाबंद/छुरा- आज ही के दिन भारत के लिए खास किस लिए है क्योंकि आजाद भारत को अपना संविधान मिला साथ ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बना इतना ही नहीं किस दिन देश को अपना पहला राष्ट्रपति भी मिला था । 26 जनवरी 1950 को लागू हुए संविधान का जश्न मनाने के मकसद से हर साल इसी तारीख को ही गणतंत्र दिवस को 26 जनवरी के रूप में मनाया जाता है। छुरा मुख्यालय में सरकारी विद्यालयों में राष्ट्रगान संचालन हेतु प्राथमिक शाला कन्या में लाल सिंह मरकाम मुख्य नगर पालिका अधिकारी छुरा, गांधी मैदान प्राथमिक शाला गढ़िया पर सुराग में सेवानिवृत शिक्षक कंगालु राम सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड ग्राउंड आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला में नायब तहसीलदार तारण सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के बीच में सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले भारत माता एवं शहीद वीर राकेश ध्रुव की तहसील चित्र पर माल्यार्पण एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम शुभारंभ की तत्पश्चात आयोग अतिथियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिशा निर्देशों का भी पालन करते हुए नजर आए तत्पश्चात पूरा ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत के आने वाले तमाम सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की परंपराओं से रची बसी झलक पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया आए पालको एवं अतिथियों ने स्कूली बच्चों के द्वारा दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से काफी मंत्र मुक्त होकर पुरस्कृत भी किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *