त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता प्रतिनिधि चुनने कर रहे थे नामांकन दाखिल,वही भटगांव शोक में डूबा
खेमलाल साहू की मौत से ग्रामीणों में पसरा मातम
शोक में डूबा भटगांव,मृतक खेमलाल साहू के दो पुत्र, छत्तीसगढ़ पुलिस के है जवान

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि – बालोद/गुंडरदेही/अर्जुनी/– छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम अर्जुनी में सहकारी समिति पेंड्री के प्राधिकृत अध्यक्ष खेमलाल साहू की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही उनके ग्राम भटगांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर दिनांक 27 जनवरी 2025 को घर वापसी नहीं होने पर परिजनों ने 28 जनवरी को रनचिराई थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट कराया था। और 29 जनवरी को सुबह उनकी लाश ग्राम अर्जुनी निवासी अलख राम साहू के खेत में मिला है। विवेचना उपरांत गुण्डरदेही और रनचिराई पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपा गया। बड़ी गम्भीर विषय बनता जा रहा है हत्या या आत्महत्या है यह साबित करना रनचिरई पुलिस के लिए बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है। बहरहाल गुण्डरदेही पुलिस एवं रनचिराई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब हो की मृतक खेमलाल साहू वर्तमान में सेवा सहकारी समिति मर्यादित पेंड्री के प्राधिकृत अध्यक्ष थे। और भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के पद पर थे। इस घटना से परिजन एवं सभी ग्रामीण शोक में डूबा हुआ है । रनचिरई व गुंडरदेही पुलिस घटनास्थल पर शव का पंचनामा के बाद घटना के पीछे हत्या या फिर आत्महत्या जिनका किसी प्रकार कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है उनके लिए पुलिस कड़ी मेहनत कर विवेचना के लिए लगी हुई है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा होने की उम्मीद बरकरार बनी हुई है वही मृतक खेमलाल साहू की मृत्यु कैसे हुआ। फिलहाल गुण्डरदेही पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।
वर्जन
8818843301फोन पर से 6260942598 पर सम्पर्क कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करना चाहा किन्तु प्रतिक्रिया नहीं मिलने से बिना वर्जन की खबर लगाई गई।
उमा ठाकुर एस. आई
थाना प्रभारी रनचिरई, गुण्डरदेही,