December 23, 2024

अवैध जुआ सट्टा पर जिला पुलिस गरियाबंद ने फीर कसी नकेल,

अवैध जुआ सट्टा पर जिला पुलिस गरियाबंद ने फीर कसी नकेल,

‘‘सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलाने वाला आरोपी गिरफ्तार’’

अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर की बड़ी कार्यवाही।

1470/₹ नगदी रकम व सट्टा पट्टी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- जिला गरियाबंद के नवपदस्थ पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित जुआ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सार्वजनिक धुर्त अधिनियम की धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने के सम्बंध में थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है । इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर से लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसे एक और सफलता मिली हैं। थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत को मुखबीर से सूचना मिला कि पुष्पेंद्र साहनी नामक व्यक्ती द्वारा ग्राम बासीन के हटरी चौक के पास में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर अवैध रूप से अंको के जरीये सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको के माध्यम से रूपए पैसे का सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी पुष्पेंद्र साहनी पिता चैतुराम साहनी, निवासी ग्राम बासीन, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियबांद (छ0ग0) के कब्जे से गवाहों के समक्ष नगदी रकम 1470/₹, 02 नग सट्टा पट्टी पर्ची, 01 नग डॉट पेन को जप्त कर छ0ग0 सार्वजनिक धुर्त अधिनियम की धारा 4 (क) के तहत् विधिवत कार्यवाही किया गया। जिला गरियाबंद के नवपदस्थ पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा। किसी भी प्रकार के असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में इस प्रकार की कार्यवाही से आम जनता में उत्साह देखा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सहायक उप निरीक्षक हिमांचल सिंह ध्रुव, प्र० आर० नेमीचंद पटेल, आर० कृतेश प्रजापति, मनोज निषाद, नंद कुमार ध्रुव, सुरेंद्र नेताम की सराहनीय भूमिका रही

गिरफ्तार आरोपी:-

पुष्पेंद्र साहनी पिता चैतुराम साहनी, निवासी ग्राम बासीन, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियबांद (छ0ग0)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *