सरपंच संघ बेरला ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सरपंच संघ बेरला ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शासकीय कार्यों में आ रहे आर्थिक बाधाओं से निपटने रखी बात
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – बेरला जनपद पंचायत अंतर्गत के 102 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को शासकीय कार्यों में सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में आ रही आर्थिक समस्याओं का निराकरण हेतु कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपकर सरपंच संघ ने मांग रखी । मुख्य रूप से 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत के पंचायतों को प्राप्त तृतीय किस्त की राशि का ई ग्राम स्वरोजगार पोर्टल में पोर्टल रिसिविंग नहीं हो पाया पाने के कारण से शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के संचालन में समस्या उत्पन्न हो रही है एवं महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत स्वीकृत गौठान का भी कार्य पूर्ण होने के बाद भी ग्राम पंचायतों को राशि भुगतान नहीं हो पाया है जिन से सभी जनप्रतिनिधियों को वित्तीय समस्या बढ़ती जा रही है। सरपंच संघ अध्यक्ष ममता वर्मा, सचिव मोहित राम साहू, कोषाध्यक्ष गीता वर्मा, संरक्षक संध्या टिकरिहा, रवि परगनिहा ,इलेन्द वर्मा, मनु लाल निषाद, उपाध्यक्ष भारती साहू, शैलेंद्र कुमार वर्मा ,युवराज दुबे ,जीवन गायकवाड, पारख परगनिहा ,सह सचिव हर सेवक सिन्हा, मीडिया प्रभारी मनीष टंडन एवं सरपंच संघ के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।