January 15, 2025

सर्व यादव समाज का बैठक खैरी भैयाथान में हुआ संपन्न

मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर

भैयाथान – सर्व यादव समाज का बैठक शिव मंदिर प्रांगण ग्राम खैरी भैयाथान में संपन्न हुआ, बैठक में रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष सूरजपुर के द्वारा विगत 8 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय बैठक में पारित प्रस्ताव अनुसार ग्राम, तहसील, जिला व प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार, सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई, वहीं शिक्षा, रोजगार व जरूरत मंद लोगों का यथा सहयोग करने की बात कही गई, तथा आगामी नगरीय निकाय व पंचायत निर्वाचन में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य करने पर समाज द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया, वहीं आगामी चुनाव में सभी समाज के लोगों तथा आपसी सामंजस्य स्थापित कर विभिन्न पदों पर दावेदारी करते हुए निर्वाचन में भागीदारी पर चर्चा किया गया, विशेषकर नगरीय निकाय व जिला पंचायत सदस्य के अनारक्षित सीटों पर किसी भी राष्ट्रीय राजनैतिक दल द्वारा यादव समाज के किसी व्यक्ति को टिकिट या समर्थन मिलने पर पूरे समाज द्वारा सहयोग करने का निर्णय लिया गया, जिसमें भैयाथान प्रथम क्रमांक 07 जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी घोषित प्रत्याशी के रुप मे सर्व यादव समाज जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव चुनाव मैदान मे उतारती है तो 41पंचायत मे से 23 पंचायत मे निवासरत यादव समाज के लोग तन मन धन से सहयोग प्रदान करने पर चर्चा किया गया, बैठक में रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज सूरजपुर, राधा देवी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सूरजपुर,राजाराम यादव युवा जिला अध्यक्ष सूरजपुर , पारस राम यादव संरक्षक भैयाथान, छत्रधारी यादव , कुंजलाल यादव ब्लाक अध्यक्ष ओडगी, फूलमति यादव ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भैयाथान, अजय यादव,पृथ्वीपाल यादव, रामाधार यादव, शिवचरण यादव, विजय यादव, मनीष यादव, अशोक यादव, छोटेलाल यादव, रानी यादव, कुसुम लता यादव, राजमनी यादव, सुनिता यादव , उत्तम यादव, मोहित यादव, रामनरेश यादव, देवनारायण यादव, देव अधिन यादव, धनंजय यादव, कमल यादव, अजय यादव,सत्यनारायण यादव, गौतम यादव, विकास यादव, मुकेश, देवशंकर यादव, मनोज यादव सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *