बोलेरो ने बाईक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
बोलेरो ने बाईक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
*(जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े)*
*गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर/हसौद:-*
10 मार्च की सुबह बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घिवरा व मल्दा के मध्य में एक बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.वही सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी के बाद बिर्रा पुलिस मौके पर पहुँची और शव एवं दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो व मोटरसाइकिल को जप्त कर मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वही पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक खडकपुर-भटगांव का बताया जा रहा है। बिर्रा पुलिस मौके से मोटरसाईकिल प्लेटिना गाड़ी क्रमांक सीजी 11 एम ए 2232 और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर ली है।
साथ ही बिर्रा पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।