January 14, 2025

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न.देखिए खास खबर….

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक : स्वच्छता के कार्यों में तेजी लाने पर जोर

बेमेतरा 14 जनवरी 2025:- जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता मे आज जिला पंचायत बेमेतरा सभाकक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई है। बैठक मे स्वच्छता मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिले भर में स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत अब तक किए गए कार्यों का आकलन किया गया और उन स्थानों पर ध्यान केंद्रित किया गया जहां सुधार की आवश्यकता है। बैठक मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सदस्यगण उपस्थित थे |
सामुदायिक शौचालयों में पानी की व्यवस्था

बैठक में विशेष रूप से उन सामुदायिक शौचालयों की चर्चा की गई जहां अब तक पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी और इन कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया। पानी की कमी के कारण शौचालयों का उपयोग सीमित हो रहा है, जिसे जल्द से जल्द दूर करने का लक्ष्य रखा गया है |
शालाओं आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों के समीप शौचालयों की आवश्यकता


स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ते हुए बैठक में उन शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों के समीप सामुदायिक शौचालयों की आवश्यकता पर चर्चा की गई, जहां इनकी कमी महसूस की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इन स्थानों पर शौचालय निर्माण की योजना को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि बच्चों और स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता की सुविधा मिल सके।
स्वच्छता जागरूकता के लिए गतिविधियों का आयोजन
शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इन गतिविधियों में छात्रों, स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा। यह निर्णय लिया गया कि स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जा सके।
बैठक मे समिति ने स्वच्छता कार्यों को समय पर पूरा करने और स्वच्छता की दिशा में जिले को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *