January 8, 2025

जिला चावल उद्योग संघ ने सी.एम. का गज माला से स्वागत कर जताया आभार, सौंपा विभिन्न मांगो का ज्ञापन

गोदाम की क्षमता को लेकर हो रही समस्या से कराया अवगत

रैक प्वाइंट तक नहर किनारे बाईपास सड़़क बनाने, की गई मांग

गर्वित मातृभूमि ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ

जांजगीर-चांपा – (जांजगीर) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सोमवार को जांजगीर आगमन हुआ इस दौरान उन्होने 183 करोड़ रू. से अधिक के विकास कार्यो की सौगात जिले वासियों की दी। इस अवसर पर हाई स्कूल मैदान पर मुख्यमंत्री का केबिनेट की बैठक में सालों से लंबित कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि, परिवहन व्यय एवं एस.एल.सी के भुगतान का महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अकलतरा के पूर्व विधायक सौरभ सिंह और छ.ग. राईस मिल समन्वय समिति के सदस्य अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में जिले के सभी राईस मिलर्स एवं जिला चांवल उद्योग संघ के सदस्यों ने गज माला से स्वागत किया एवं आभार पत्र सौंपा। वही विभिन्न मांगो का ज्ञापन भी जिला चांवल उद्योग संघ द्वारा सौंपा गया जिन पर जल्द उचित पहल का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया।बता दें कि साल 2024 का अंतिम केबिनेट मिटिंग राईस मिलर्स के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। 4 सालों से लंबित कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि, परिवहन व्यय एवं एस.एल.सी के भुगतान का निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं छग केबिनेट द्वारा लिया गया। जो कि आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे मिलर्स के लिए किसी संजीवनी से कम नही। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताने का अवसर भी जल्द ही मिलर्स और जिला चांवल उद्योग संघ को मिला।

,,गोदाम की क्षमता को लेकर हो रही समस्या से कराया अवगत,,

आभार प्रदर्शन करने पहुंचे जिला चांवल उद्योग संघ के सदस्यो ने मुख्यमंत्री का ध्यान लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर केन्द्रित किया और उन्हे एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें यह बताया गया है कि भारतीय खाद्य निगम की नैला शाखा में संलग्न लगभग 90 मिलर्स के हिसाब से शाखा के गोदाम की क्षमता कम है जिसकी वजह से चांपा एस.डब्ल्यू.सी के अंतर्गत आने वाले उच्चभिट्ठी गोदाम एवं सारागांव गोदाम में चांवल ना जाकर लगभग 30 कि.मी. दूर गोदाम में जाता है इस संबंध में उच्चभिट्ठी गोदाम एवं सारागांव गोदाम के क्षमता बढ़ाने और उसे मिलर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय खाद्य निगम की नवीन चांपा शाखा के रूप में स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई।

,,रैक प्वाइंट तक नहर किनारे बाईपास सड़क बनाने की गई मांग ,,

जिला चांवल उद्योग संघ के सदस्यों ने जांजगीर नैला रैक प्वाइंट तक जाने वाले मार्ग की महत्वपूर्ण एवं गंभीर समस्या से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया इस संबंध में मुख्यमंत्री को बताया गया है कि शहर के मध्य मुख्य मार्ग से होकर भारतीय खाद्य निगम के रैक लोड़िंग प्वांइट तक जाने में दुर्घटना का खतरा बना रहता है साथ ही ट्रको के आवगमन से यातायात भी प्रभावित होता है इस समस्या के निदान हेतु जांजगीर नैला से ग्राम बनारी तक स्थित नहर के दोनो तटो पर पक्की बाईपास सड़क नेशनल हाईवे से जोड़कर निर्माण करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई।इस दौरान अकलतरा के पूर्व विधायक सौरभ सिंह और छ.ग. राईस मिल समन्वय समिति के सदस्य अमर सुल्तानिया के साथ संघ के विजय केडिया, जुगल लिखमानिया, दीनदयाल अग्रवाल, मनोज पालीवाल, संजय भोपालपुरिया, बांके बिहारी अग्रवाल, रतन अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, गोपेश तुल्सयान, गौरी शंकर अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सतीष अग्रवाल, अंकित मोदी, सौरभ डिडवानिया, राजेन्द्र अग्रवाल, मिथलेश झाझड़िया, सुनील खण्डेलिया, अंकित झाझड़िया, विक्की जिंदल, आकाश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, तपन अग्रवाल, अतुल झाझड़िया, पंकज भोपालपुरिया, राघवेन्द्र साहू, प्रिंस झाझड़िया, विरेन्द्र राठौर, सोभित जिंदल आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *