“डॉ.गुलाब चंद भारद्वाज शोध निर्देशक नियुक्त किये गये”
गर्वित मातृभूमि ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ
( जांजगीर चाम्पा जिले में शोध की सम्भावना प्रबल होगी )
शासकीय लक्ष्मनेश्वर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय खरौद, जिला जांजगीर चाम्पा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. गुलाब चंद भारद्वाज को शहीद नन्द कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ द्वारा गठित समिति की अनुशंसा पर कुलपति महोदय ने शोध और नवाचार को गति प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 1723/ आर./ डी. सेल / 2024- 25 के तहत शोध निर्देशक की मान्यता प्रदान की है! डॉ. जी. सी. भारद्वाज प्रारम्भ से ही शोध एवं नवाचार पर कार्य करते रहे हैं! इनके शोध निर्देशक नियुक्त होने से समाजशास्त्र में शोध कार्य को गति मिलेगी! महाविद्यालय सहित नगर के लोगों ने उनके शोध निर्देशक नियुक्त होने की खबर लगते ही हर्ष सहित हार्दिक बधाइयाँ संप्रेषित की है!